news-details

महासमुंद : चिंगरौद में चखना दुकान पर कार्रवाई, पुलिस को देखकर भागे शराबी

महासमुंद पुलिस ने 12 मई 2025 को मुखबिर की सुचना पर ग्राम चिंगरौद में शराब पीने की सुविधा मुहैया करने वाले चखना दुकान पर कार्रवाई की है.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति चिंगरौद बरगद पेड़ के नीचे अपने चखना ठेला में अवैध रूप से लोगो को शराब पीने की सुविधा मुहैया कराकर शराब पीला रहा है, सूचना पर पुलिस ने ग्राम चिंगरौद में चखना ठेला पर कार्यवाही की, जहाँ संचालक लोकेश साहू लोगों को शराब पिलाते दिखा तथा पुलिस को देखकर शराब पीने वाले वहां से भाग गये.

पुलिस ने बताया कि दुकान संचालक लोकेश साहू पिता चरण साहू उम्र 35 वर्ष निवासी चिंगरौद वार्ड नंबर 03 महासमुंद से मौके पर एक पौवा देशी प्लेन 180 एमएल वाली शीशी में अधभरी एवं एक प्लेन की खाली शीशी कीमती 40 रूपये व 02 नग खाली डिस्पोजल गिलास कीमती करीब 04 रूपये जप्त कर आरोपी का यह कृत्य अपराध सदर का धारा 36 सी आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.


अन्य सम्बंधित खबरें