news-details

बच्चों का पढ़ाई में नहीं लग रहा मन तो अपनाएं ये उपाय

आजकल मां-बाप अपने बच्चों से सबसे ज्यादा इस बात पर परेशान रहते हैं कि वह पढ़ाई नहीं करते. माना जाता है कि घर में सबसे ज्यादा सकारात्मक उर्जा का केंद्र बच्चों का कमरा होता है. ज्यादातर पेरेंट्स इस बात का ध्यान रखते हैं कि उनका बच्चा स्वस्थ रहे और अच्छे से बढ़ाई करें. 

लेकिन, वे यह भूल जाते हैं कि कई अन्य कारणों से बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लगता. जिसमें से मुख्य कारण हैं उनके कमरे का गलत वास्तु. कई बार वे तनाव में रहते हैं, मेहनत के बावजूद उन्हें सफलता नहीं मिलती. ऐसे में वास्तु के कुछ उपाय बच्चों के करियर के लिए कारगर साबित हो सकते हैं. आइए जानें क्या हैं वो..


बेडरूम
नए घर के निर्माण के वक्त ध्यान रखें कि बच्चों का कमरा उत्तर-पूर्व दिशा की ओर हो. माना जाता है कि यह दिशा बुद्धि और शक्ति से संबंधित है. इसी दिशा में बच्चों का बेड भी रखना चाहिए. इससे उनमें सकारात्मक उर्जा आती है और उनका पढ़ाई में भी मन लगता है.

हल्का रंग
वास्तु के अनुसार बच्चों के स्टडी रूम में हमेशा हल्के रंग का कलर करवाना चाहिए. हल्का पीला, हल्का गुलाबी या हल्का हरा रंग उन्हें लक्ष्य की ओर केंद्रित रखता है और दिमाग को तेज करता है. गाढ़ा रंग बच्चों को व्याकुल करता और ध्यान भटकाता है.

स्टडी टेबल
बच्चों के कमरे में सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है उनकी स्टडी टेबल. उनकी स्मरण शक्ति और एकाग्रता को बढ़ाने के लिए टेबल को पूर्व या उत्तर की ओर रखें. यदि संभव हो तो स्टडी टेबल वर्ग  या आयत  आकार की खरीदें. मेज का रंग भी बच्चों की एकाग्रता पर असर डालता है इसलिए हल्के रंग की ही टेबल खरीदें.

ग्लोब
वास्तु आनुसार बच्चों के रूम में ग्लोब रखना शुभ माना जाता है. कमरे में ग्लोब को उत्तर पूर्व दिशा में रखने से बच्चों का ध्यान पढ़ाई में लगता है और उन्हें अच्छे अंक हासिल करने में भी मदद मिलती है.

जलानी चाहिए मोमबत्ती
माना जाता है कि बच्चों के कमरे में मोमबत्ती जलाने से उनका ध्यान पढ़ाई की ओर आकर्षित होते हैं. मोमबत्ती को कमरे के पूर्वी, उत्तर-पूर्वी या दक्षिणी भाग में रखें इससे उनकी बौद्धिक क्षमता बढ़ती है.




अन्य सम्बंधित खबरें