news-details

तुमगांव : बुजुर्ग दंपत्ति को टोनहा-टोनही कहकर प्रताडित व मारपीट करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसको सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यहां अंधविश्वास के अंधेरे में डूबे ग्रामीणों ने जादू टोना करने के आरोप में बुजुर्ग दंपति की जमकर पिटाई कर दी. बुजुर्ग महिला के बाल काट कर आग में जलाया गया. इतना ही नहीं उसके चेहरे को अग्नि कुंड में बार बार झुलसाया गया.

बुजुर्ग महिला के चेहरे को अग्नि कुंड में झुलसाया गया
दरअसल यह घटना छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के तुमगांव थाना क्षेत्र के गुड़रुडीह गांव की है. यहां आठ नवंबर की रात एक बुजुर्ग दंपत्ति की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. पीड़ितों के अनुसार ग्रामीणों ने जादू टोने के शक में पिटाई की. पिटाई भी इतनी बेरहमी से की गई कि शरीर के हर एक कोने में चोट का निशान नज़र आ रहा है. बुजुर्ग दंपति रायपुर के अस्पताल में भर्ती है. उनका इलाज जारी है.

पीड़ित बनवाली ध्रुव ने बताया कि आठ नवंबर की रात नौ बजे के आसपास कुछ लोग चिल्लाते हुए आए. उस वक्त दंपत्ति घर में सोए थे. वे लोग 10- 12 साल की बच्ची को देवी बनाकर लाए थे. बच्ची की मां ने बनवाली की पत्नी को बाल खींचते हुए घर के बाहर निकाला. बाहर एक अग्नि कुंड बनाया गया था. 

उसमें आग जलाई गई थी. फिर उन लोगो ने डंडे और लात घुसे मारने शुरू कर दिए. इसके बाद बाल पकड़ कर बनवाली की पत्नी बिसाहिन ध्रुव को आग में झुलसाया गया. बाल को कैंची से काट कर आग में जलाया गया. चार - पांच लोग मार रहे थे. बनवाली उन्हें पहचाना नहीं पाया. वे जादू टोना करने का आरोप लगा रहे थे. इस दौरान गांव का कोई भी व्यक्ति उन्हें बचाने नहीं आया.

महासमुंद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 की धारा चार पांच के तहत कार्रवाई की है. जिले के एसपी भोजराम पटेल ने बताया कि तुमगांव थाना क्षेत्र के गुड़रुडीह निवासी बनवाली ध्रुव जिसकी उम्र 67 साल और पत्नी बिसाहिन ध्रुव जिसकी उम्र 56 साल है. 

उनपर हमला करने वालो को गिरफ्तार कर लिया गया है.पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया है. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 34,147 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

गिरफ्तार आरोपी - (01) सीताराम ध्रुव पिता चैतराम ध्रुव उम्र 42 वर्ष ग्राम गुडरूडीह महासमुन्द (02) तुलस राम ध्रुव पिता रामदयाल ध्रुव उम्र 22 वर्ष ग्राम गुडरूडीह महासमुन्द (03) राजेन्द्र ध्रुव पिता शत्रुहन ध्रुव उम्र 28 वर्ष ग्राम गुडरूडीह महासमुन्द (04) हीरावन ध्रुव पिता सीताराम ध्रुव उम्र 22 वर्ष ग्राम गुडरूडीह महासमुन्द (05) श्रीमती ईश्वरी ध्रुव पति कन्हैया ध्रुव उम्र 48 वर्ष ग्राम गुडरूडीह महासमुन्द (06) दशरथ खैरवार पिता तीजराम खैरवार उम्र 37 वर्ष ग्राम बोरीद थाना तुमगांव




अन्य सम्बंधित खबरें