news-details

महासमुंद : कार की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

महासमुंद थाना क्षेत्र से सड़क हादसे की खबर सामने आई है. घटना NH 353 रोड की है, जहाँ कार ने बाइक सवार को जोरदार ठोकर मारी दी, जिससे  एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

गजेन्द्र मेश्राम ने पुलिस को बताया कि वह पेटिंग का काम करता है, उसके ससुर विनोद मेश्राम जो नगर पालिका महासमुन्द में जल विभाग के कर्मचारी है। 08 नवम्बर 2022 को पार्थी के ससुर अपने सहकर्मी शालिक राम ध्रवु, संतोष प्रधान के साथ काम से महानदी में बने ग्राम मुढंना वाटर प्लांट मोटर सायकल क्रमांक CG06GE 8075 से गये थे. जो वापस घर आ रहे थे. मोटर सायकल को शालिक राम ध्रवु चला रहे थे, उसके ससुर बीच में बैठे थे तथा पीछे में संतोष प्रधान बैठे थे, लगभग 02.00 बजे वे राजू गैरेज के पास त्रिमुर्ति कालोनी महासमुन्द के पास पहुंचे थे.

तभी रायपुर की ओर से आ रही कार CG04HK 4155 के चालक के द्वारा अपने कार को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये उसके ससुर के मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिये. जिससे तीनों रोड में गिर गये। उसके ससुर के दांया जांघ, सिर एवं बाया कंधा में चोटे आयी है । घटना के बारे में उसे फोन के माध्यम से संतोष प्रधान बताये है, ईलाज हेतु सोहम अस्पताल ग्राम लभरा में भर्ती करा ईलाज कराये है। घटना को संतोष प्रधान एवं शालिक राम ध्रुव देखे सूने है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने कार क्रमांक CG04HK 4155 का चालक के विरूद्ध अपराध धारा 279-IPC, 337-IPC अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।


अन्य सम्बंधित खबरें