
बसना : सिद्ध संकल्प फाउंडेशन द्वारा ग्राम पंचायत कूदारीबाहरा मे चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन.
सिद्ध संकल्प फाउंडेशन द्वारा ग्राम पंचायत कूदारीबाहरा जनपद पंचायत बसना में स्वास्थ्य जांच परामर्श एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के प्रारंभ में संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष आदित्य रंजन कानूनगो सचिव सौम्य रंजन कानूनगो एवं कोषाध्यक्ष नेहा मिश्रा कानूनगो के साथ ग्राम के सरपंच सहदेव चौहान एवं चिकित्सकों के द्वारा भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में विशेष रुप से शिशुरोग एवं मातृत्व विशेषज्ञ, स्त्री रोग एवं प्रसूति विशेषज्ञ उपस्थित थे साथ ही एमडी मेडिसिन के साथ-साथ विकासखंड चिकित्सा विभाग की पूरी टीम जिसमें रक्त जांच लैब कुष्ठ रोग जांच करता के साथ-साथ सभी विशेषज्ञ उपस्थित है शिविर में 645 मरीजों की उपस्थिति रही और 400 से अधिक लोगों ने बड़ी एवं जटिल बीमारियों संबंधी जांच परामर्श एवं चिकित्सा प्राप्त की ।
विकास खंड चिकित्सा अधिकारी जे.पी.प्रधान ने बताया की सिद्धसंकल्प फाउंडेशन द्वारा जिला कलेक्टर महोदय से विधिवत अनुमति लेकर कैंप का आयोजन किया गया है, जिसमे स्वास्थ विभाग के चिकित्सकों के अलावा अन्य विशेषज्ञों की भी उस्थित रही , सिद्ध संकल्प फाउंडेशन द्वारा किया गया यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है, ग्रामीणों इस प्रयास से लाभान्वित हो सके हैं ,इसलिए यह बहुत ही सराहनीय प्रयास है।
कार्यक्रम में समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सहदेव चौहान जी ने सिद्ध संकल्प फाउंडेशन के प्रयास की सराहना करते हुए कहा सिद्ध संकल्प फाउंडेशन ने चिकित्सकों के साथ मिलकर जो यह प्रयास किया है, वह अतुलनीय है, आगे भी संकल्प फाउंडेशन इस तरह के कार्यक्रम करते रहे यह हमारी अपेक्षा है, एवं उनके कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए हमारी शुभकामनाएं हैं।
सिद्ध संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष आदित्य रंजन कानूनगो और सचिव सौम्य रंजन कानूनगो ने बताया की हमारा प्रयास है, जन जन तक शासन की संस्थाओं और समाज के सहयोगी एवं सक्षम लोगों के माध्यम से हर प्रकार की मूलभूत सुविधा दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में रह रहे ऐसे ग्रामीण जिन्हें किस प्रकार शासकीय सुविधाओं को प्राप्त करें या लाभ प्राप्त करें इसका ज्ञान नहीं है, उन तक भी हम स्वास्थ्य शिक्षा सहित अन्य सभी सुविधाओं को पहुंचाने का प्रयास करेंगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि हमारे शिविर में 645 लोगों ने आकर चिकित्सीय सेवाएं प्राप्त की है जिनमें 120 गर्भवती एवं नव प्रसूता महिलाएं हैं, साथ ही लगभग 20 कुष्ठ रोगी एवं पेट, त्वचा, अस्थि से संबंधित मरीजों ने भी बड़ी संख्या में आकर यहां पर परामर्श और चिकित्सा प्राप्त की है।
हमारे द्वारा विद्यालय में किशोरवय छात्राओं को इस उम्र में होने वाले शारीरिक एवं हार्मोनल बदलाव को किस प्रकार संभाला जाए एवं समझा जाए इस विषय में भी कार्यशाला दी गई है। हमारे इस कार्यक्रम में सम्पूर्ण पंच गण, एवम सम्पूर्ण ग्रामवासीयों का अद्भुत सहियोग रहा.