news-details

महासमुन्द : 125 पौवा शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

महासमुन्द पुलिस को 01 नवम्बर को मुखबीर की सूचना मिला कि एक व्यक्ति राजिम मोड के आगे 100 मीटर दूर झाड के पास अवैध शराब बिक्री हेतु रखा है. पुलिस स्टाफ मुखबीर के बताये अनुसार रवाना हुआ. घटना स्थल राजिम मोड के आगे झाड के पास में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु रखा था वह पुलिस को देख कर भागने का प्रयास किया, जिसे घेराबंदी कर पकडा गया. नाम पता पूछने पर अपना नाम सुभाष यादव पिता आनंद राम यादव उम्र 32 साल साकिन वार्ड नं 11 नयापारा महासमुन्द का रहने वाला बताया. आरेापी के कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक बोरी के अंदर 35 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180-180 ML भरा हुआ शीलबंद कुल जुमला 6300 ML शराब किमती 2800 रूपये को जप्त किया गया.

इसी तरह महासमुन्द पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला की एक व्यक्ति होण्डा एवीटर क्रमांक CG06GQ 1194 में ग्राम बेमचा से रायपुर रोड घोडारी की ओर अवैध शराब परिवहन करने वाला है पुलिस स्टाफ कर्मा होटल शंकर नगर महासमुन्द में घेराबंदी किये कुछ समय बाद एक व्यक्ति मुखबीर के बताये अनुसार होण्डा एवीटर क्रमांक CG06GQ 1194 से अम्बेडकर चौक की ओर से आ रहा था जिसे रोक कर उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम लोकेश साहू पिता रामखिलावन साहू उम्र 25 वर्ष साकिन शंकर नगर महासमुन्द का रहने वाला बताया. आरोपी लोकेश साहू के कब्जे में होण्डा एवीटर क्रमांक CG06GQ 1194 के डिक्की के अंदर रखे एक लाल पीला रंग के कपडे के थैले के अंदर 25 पौवा देशी प्लेन शराब व 15 पौवा गोवा अंग्रेजी शराब जुमला 7200 एम.एल कुल किमती 3800 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त होण्डा एवीटर क्रमांक CG06GQ 1194 किमती करीबन 15000 कुल जुमला किमती 18800 रूपये गवाहों के समक्ष जप्त किया गया.


इसी तरह महासमुन्द पुलिस को मुखबीर सूचना मिला की मोटर सायकल क्र0 CG 06 GE 2255 स्पेल्डर आई स्मार्ट हीरो कम्पनी में एक व्यक्ति महासमुन्द से बेमचा की ओर एक सफेद बोरी मे अवैध रूप से शराब लेकर जा रहा है पुलिस स्टाफ मुखबीर के बताये तुमगांव रोड ग्राम बेमचा के पास पहुंचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति जो मुखबीर के बताये अनुसार मोटर साकयल क्र0 CG 06 GE 2255 स्पेल्डर आई स्मार्ट हीरो से आ रहा था जिसे रोक कर पुछताछ करने पर अपना नाम दुजराम टंडन पिता बुलवा राम टंडन उम्र 41 वर्ष साकिन जेलपारा बेमचा थाना व जिला महासमुन्द का रहने वाले बताया। आरोपी दुजराम टंडन के कब्जे से एक सफेद रंग के बोरी के अंदर 50 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक शीशी में 180-180 ML शराब भरी हुई जुमला शराब 9000 ML कीमती 4000/- रूपये एवं एक पुरानी इस्तेमाली मोटर सायकल क्र0 CG 06 GE 2255 स्पेल्डर आई स्मार्ट हीरो कम्पनी किमती 20000/- रूपये जुमला किमती 24000/- रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया।
उपरोक्त तीनो आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आब0 एक्ट का पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें