news-details

वीर बाल दिवस पर गुरु गोबिंद के साहिबजादों की शहादत को लोरमी सिख समाज ने मौन रैली निकालकर किया नमन

दिसंबर की 21 से 27 तारीख, ये वो सप्ताह होता है जिस पर पूरा सिख समुदाय और पूरा देश गर्व से भर जाता है और पूरे सप्ताह को बलिदानी सप्ताह के तौर पर मनाने की परंपरा चली आ रही है। ये सप्ताह उन 4 साहिबजादों को समर्पित किया गया है जिन्होंने सिख धर्म की रक्षा के लिए खुद की जान तक कुर्बान कर दिया पर बर्बर मुगलों के सामने वे झुके नहीं और न तो उन्होंने अपना धर्म बदला। ये सप्ताह सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह के साहिबज़ादे बाबा अजीत सिंह जी, बाबा जुझार सिंह जी, बाबा ज़ोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह की याद में बिताया जाता है। ये पूरा सप्ताह उनको समर्पित किया जाता रहा.

लोरमी सिख समाज के द्वारा आज वीर बाल दिवस के अवसर पर मौन रैली कैंडल मार्च निकाला गया जिसमें गुरुद्वारा चौक से शुरुआत की गई जो पुराना बस स्टेण्ड होते हुवे फौवारा चौक पर कैण्डल जलाकर गुरुगोविंद सिंह जी के चारो पुत्र को श्रद्धांजलि देकर नमन किया गया एवं रैली में चार साहबजादे की वीरगाथा का बखान किया गया है जिसमे समाज के साथ संगत ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

चार साहेब जादे की शहीदी को याद कर सभी सिख समाज की आँखे नम हो गयी. इस दौरान समाज के सुरजीत सिंह जी,कस्तूरी लाल सलूजा,मंजीत सलूजा,रिक्की सलूजा,अनिल सलूजा, शैलेन्द्र सलूजा,आकाश सलूजा,राकेश छाबड़ा, गुरमीत सलूजा,बंटी छाबड़ा, पप्पू सलूजा,अमित सलूजा,देवेंद्र सलूजा, रंजीत सलूजा,अशोक सलूजा, बंटी उपवेजा, राजू उपवेजा,ऋतु छाबड़ा, रानू राहुल साहनी,पिंटू उपवेजा,विकास सलूजा रितेश सलूजा,नवीन सलूजा,अमन सलूजा,शुभम सलूजा,रौनक सलूजा,सावन सलूजा,सिदार्थ छाबड़ा,हरजिंदर छाबड़ा, राजू सलूजा उपस्थित रहे.




अन्य सम्बंधित खबरें