news-details

परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास ने मनखे-मनखे एक समान का दिया संदेश - शीलू साहू

लोरमी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सूरजपुरा में आयोजीत गुरुघासी दास जयंती कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। आयोजन समिति द्वारा शाल श्रीफल देकर स्वागत अभिनन्दन किये। अपने मंचस्थ अतिथी उद्बोधन में उपस्थित समाज को कहा कि गुरुघासीदास बाबा ने ऐसे समय में समाज में एकता,भाईचारे तथा समानता का संदेश दिया। बाबा के बताए हुए मार्ग में चलें, तथा नशा,मांस की त्याग करें। तभी मानव जीवन को पुण्य की प्राप्ति होगी।

इस अवसर पर सतनाम समाज को गुरुघासी दास जयंती की बधाई दी। जिसमें प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लक्ष्मी ठाकुर, गिरिजाशंकर नवरंग, गीता दिवाकर, हरि प्रसाद नवरंग , दिलीप नवरंग, गेंदराम खुटे, राजकुमार खूटे, देव प्रसाद खुटे, धनुष धारी, दिनेश डाहिरे , नारायण बर्मन, उत्तर बर्मन, शिव प्रसाद मोहले, मोनू खूंटे, रोहित नवरंग, टोप सिंह खूंटे, गोल्डी बर्मन, आनंद टंडन, संतोष कुमार खूंटे, अजीत नवरंग तथा समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।


अन्य सम्बंधित खबरें