लोरमी : मुख्य अतिथि सागर सिंह बैस ने प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार अखरार और द्वितीय पुरस्कार पथर्री की टीम को प्रदान किया
लोरमी : विकासखंड लोरमी के ग्राम अखरार में में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता अखबार प्रीमियर लीग 2022- 23 आयोजन किया गया था। जिसके समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुंगेली कांग्रेस जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैस शामिल होकर पुरस्कार वितरण किया। इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पथर्री 11 और अखरार 11 के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर अखरार की टीम ने क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी पथर्री की टीम ने 14.5 ओवरों में 10 विकेट खोकर 125 रनों के लक्ष्य खड़ा किया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी अखरार की टीम ने 13 ओवरों में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 31 हजार रुपये एवं ट्राफी मुंगेली कांग्रेस जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस के द्वारा अखरार की टीम को द्वितीय पुरस्कार 16 हजार एवं ट्राफी पथर्री की टीम को प्रदान किया गया। इसके साथ अन्य आकर्षक पुरस्कार भी रखा गया था जिसमें मैन आफ द सीरीज खुड़िया के सहदेव, बेस्ट बॉलर कमलनारायण, बेस्ट बल्लेबाज ओमकार, बेस्ट कीपर सुनील, बेस्ट कैच जित्तू यादव, बेस्ट आलराउंडर रामकुमार, और फाइनल मैच का मैन आफ द मैच विजय नेताम को प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस ने कहा कि हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही आवश्यक है खेल कौन सा खेल की भावना से खेलना चाहिए। हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू की तरह है इसमें हारने वाली टीम को निराश ना होकर और दोगुनी मेहनत के साथ जीत हासिल करने के लिए प्रयास करना चाहिए।
इस दौरान जनपद सदस्य अनिता कोमल साहू, दुर्गा साहू, सरपंच कल्याणी चंद्रकांत जयसवाल, वीरेंद्र गुप्ता, नागेश गुप्ता, मिनशू मसीह, सगीरा खान, जगरी बाई, दिलीप जायसवाल, पंचराम खांडे, कोमल साहू, लाला दिवाकर, संजय, रोमन दिवाकर, अवध राम कुंभकार, साहूकार, कमल कुंभकार, केके मुस्कान, सूरज कुम्भकार धर्मेंद्र कुम्भकार, मनीष ध्रुव, दीपेश जायसवाल, आकाश तिवारी, वीरेंद्र कुम्भकार सहित अन्य उपस्थित रहे।