लोरमी : बाबा गुरुघासीदास जयंती एवं सतनाम शोभायात्रा का आयोजन राम्हेपुर में कल
लोरमी : बाबा गुरु घासीदास जी की 266 वी जयंती पर एक दिवसीय जयंती एवं सतनाम शोभायात्रा का आयोजन राम्हेपुर लोरमी में 11 जनवरी को किया जा रहा है।
गौरतलब है कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्ड क्रमांक 14 रामहेपुर लोरमी में एक दिवसीय जयंती एवं सतनाम शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक धर्मजीत सिंह, अध्यक्षता नरेश पाटले अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, विशिष्ट अतिथि सागर सिंह अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली, श्रीमती शीलू साहू सदस्य जिला पंचायत , घनश्याम जोशी, तोरण खांडे अध्यक्ष सतनामी समाज, अंकिता रवि शुक्ला अध्यक्ष नगर पंचायत, खुशबू आदित्य वैष्णव , मायरानी सिंह, मनीष त्रिपाठी प्रभारी लोरमी जेसीसी, रामेश्वर बंजारे रेखचन्द कोसले , महंत अनिल दास , लता रानी वैष्णव , हेमिन मंगेशकर, देवचरण ,साजिद खान, लल्लन चंद्राकर ,सुंदरलाल धृतलहरे तहसीलदार लोरमी, सवीना आनंद सीएमओ नगर पंचायत लोरमी, परशुराम अहिरवार , रामशरण खांडे, देवेंद्र पात्रे, सोनम वैष्णव, दुर्गा गोलू रजक सहित रहेंगे।
कार्यक्रम के आयोजक सालिक बंजारे एवं अखिल भारतीय सतनाम सेना जिला मीडिया प्रभारी निलेश सतनामी ने बताया कि राम्हेपुर लोरमी में प्रातः स्मरणीय, विश्व वंदनीय सत्यप्रणेता परम् पूज्य बाबा गुरु घासीदास की जयंती के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी एक दिवसीय जयंती एवं भव्य सतनाम शोभायात्रा 11 जनवरी दिन बुधवार को सुबह 12 बजे से नगर भ्रमण के लिए निकलेगी। जिसमे युवराजगुरु, इंजीनियरगुरु धर्मगुरु, गुरु खुशवंत साहेब, अखिल भारतीय सतनाम सेना प्रदेश अध्यक्ष के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में आयोजित होगा। जिसमे सतनाम सेना के समस्त पदाधिकारी, समाज प्रमुख, सभी समाजिक संगठनों के पदाधिकारी, राजमहंत, जिला महंत, ब्लॉक महंत, अठगवां महंत सेक्टर महंत, भंडारी छड़ीदार, पंच प्रमुख, समाजिक वरिष्ठ अधिकारी–कर्मचारी, नेतागण, पत्रकार एवं समस्त सतनामी समाज, मानव समाज सादर आमंत्रित है।