आनंद मेला युवा महोत्सव 12 जनवरी से
मुक्तिधाम सेवा समिति का आयोजन
हाईस्कूल मैदान में होगा दो दिवसीय उत्सव, तैयारी प्रारंभ
लोरमी : विवेकानंद जयंती के अवसर पर मुक्तिधाम सेवा समिति के द्वारा हाईस्कूल मैदान में दो दिवसीय आनंद मेला-युवा महोत्सव का आयोजन 12 व 13 जनवरी को किया जा रहा है।
युवा महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विवेकानंद बनो, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, क्राओके सॉन्ग गायन प्रतियोगिता, डांस एवं अंताक्षरी प्रतियोगिता, कुर्सी व जलेबी दौड़, हिंदी भाषण एवं कविता प्रतियोगिता, पेंटिंग एवं मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। मुक्तिधाम सेवा समिति व कोर कमेटी के संयोजक शरद कुमार डड़सेना व शैलेंद्र जायसवाल ने बताया कि पिछले 3 साल से समिति के द्वारा यह आयोजन किया जाता रहा है। आनंद मेला में विभिन्न व्यंजनों का स्टाल भी लगाया जाएगा, साथ ही साथ बच्चों व युवाओं के मनोरंजन हेतु विभिन्न झूले की व्यवस्था रहेगी। यह आयोजन 12 व 13 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक किया जाएगा। काफी प्रतिभागियों ने भाग लिया है व स्टाल बुक किया गया है।
कार्यक्रम में अतिथि व संरक्षक के तौर पर विधायक धर्मजीत सिंह, लेखनी सोनू चंद्राकर, सागर सिंह बैस, तोखन साहू, हेमेंद्र गोस्वामी, संजीत बनर्जी, अंकिता रवि शुक्ला, शीलू स्वप्निल साहू, खुशबू आदित्य वैष्णव, दुर्गा उमाशंकर साहू, किरण राकेश दुबे, महंत अनिल दास, धनेश साहू, चंद्रप्रभा दास वैष्णव, मनीष त्रिपाठी, वर्षा विक्रम सिंह , राकेश तिवारी, लतारानी वैष्णव, मायारानी सिंह, विधायक प्रतिनिधि राकेश छाबड़ा सहित अन्य शामिल हैं। आयोजन की तैयारी में मुक्तिधाम सेवा समिति के पवन अग्रवाल, कृष्ण कुमार जयसवाल, जितेंद्र पाठक, आशीष जायसवाल, नर्मदा कश्यप, सोहन डडसेना, अंकित मौर्य, अमित गुप्ता, महेश खत्री, नंदलाल खत्री सहित अन्य सभी सदस्य जुटे हुए हैं।