बसना : नाली जाम, जल निकासी व्यवस्था ध्वस्त, अधिकारी बेखबर
स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का सपना बसना में बेमानी साबित हो रहा है. नाली से जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने से पर बसना के वार्ड नंबर 2 में स्थित अनु. जन. कन्या आश्रम बसना के सामने पसर रहे गंदे पानी के कारण यहाँ रह रही छात्राओं की मुसीबत बढ़ रही है. जलनिकासी के अभाव में इकट्ठा हो रहे गंदा पानी के कारण लोगों कों संक्रामक बीमारियों के फैलने का भय भी सताता रहता है.
वहीँ वार्ड क्रमांक 1 से लेकर वार्ड
क्रमांक 2 तक सड़क के किनारे जलनिकासी के लिए बनी नाली ध्वस्त हो चुकी है. जलजमाव
के कारण मच्छरों की संख्या बढ़ने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इसके बावजूद
जिम्मेदारों द्वारा जलनिकासी की व्यवस्था नहीं कराई जा रही है.
वहीँ वार्ड क्रमांक 1 में रह रहे
लोगों का कहना है कि नाली का निर्माण ही अधुरा छोड़ दिया गया है. उनका कहना है कि
नाली से जल की निकासी वार्ड क्रमांक 1 से वार्ड क्रमांक 2 में बनाई गयी नाली को
जाना था. मगर वार्ड क्रमांक 1 से जो नाली आई है उसे बसना के आदित्य स्कूल के सामने
ही लाकर अधुरा छोड़ दिया गया. जबकि उसे वहाँ उसके ठीक सामने सड़क की दूसरी तरफ वार्ड
क्रमांक 2 की नाली में जोड़ना था जो कि अब नाली नहीं जोड़ने की वजह से पानी वहीँ
आदित्य स्कूल के सामने ही रह जायेगा.
वार्ड क्रमांक 1 में नाली भी टेढ़े
मेढ़े बना दिए गए है. नाली बनने के बाद वहां से मिट्टी भी अभी तक नहीं हटाई जा रही
है जिसके कारण बरसात का पानी वापस सड़कों में एकत्रित हो जायेगा और सड़कों में गड्डे
हो जाएँगे. ज्ञात हो कि इस मार्ग पर 2 विद्यालय भी आते है.
फिलहाल लाखों रुपये की लागत से बना ये
नाली लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. जबकि इस मामले को लेकर नगर पंचायत के
अधिकारी भी बेखबर है.
मुझे इस बात की पूरी जानकारी नही है इंजिनियर से एस्टीमेट मंगवा कर देखता हूं. एस्टीमेट के हिसाब से बनाया गया है या नही कहा से कहा तक बनाया जाना था. प्रावधान के हिसाब से बना है या नही सभी को देखता हूं.
--दिनेश यादव, सी.एम.ओ. , नगर पंचायत बसना