
BSF ने फाजिल्का में बरामद की 3 किलो हेरोइन
जालंधर,सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब के जिला फाजिल्का में दो किलो 256 ग्राम हेरोइन बरामद (heroin seized) की है। जिला संपर्क अधिकारी ने रविवार को बताया कि शनिवार की रात सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के जवानों ने एरिया डोमिनेशन पेट्रोलिंग के दौरान गांव घुरमी, जिला - फाजिल्का के पास एक खेत में कुछ संदिग्ध वस्तु पड़ी हुई देखी। उन्होने बताया कि क्षेत्र की तलाशी के दौरान बीएसएफ के जवानों ने सफेद रंग के पॉलिथीन में लिपटे हेरोइन (सकल वजन - 2.256 किग्रा) के 3 पैकेट बरामद किए।
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें