news-details

इतने फीसदी तक बढ़ेगी पेंशन, नोटिफिकेशन जारी!

पेंशन पाने (Pensioners) वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब आपको सरकार (Government Pension) की तरफ से मिलने वाली पेंशन में पूरे 50 फीसदी का इजाफा होने जा रहा है. पेंशन में बढ़ोतरी (Pension Increase) होने से आपके खाते में ज्यादा पैसा आएगा।

संबध में नोटिफिकेशन( notification) जारी कर बताया गया है कि 80 से 85 साल से कम आयु वाले पेंशनरों और परिवार पेंशन धारकों को 20 फीसदी एक्सट्रा पेंशन( extra pension) का फायदा मिलेगा. इसके साथ ही 85 से 90 साल तक की आयु वाले पेंशनर और परिवार पेंशनरों को मूल पेंशन का 30 फीसदी ज्यादा मिलेगा।

उम्र के हिसाब से मिलेगा इतना पेंशन( pension)

90 साल से लेकर 95 साल से कम आयु के पेंशनरों और परिवार पेंशनरों को पुनरीक्षित मूल पेंशन या परिवार पेंशन का 40 फीसदी ज्यादा मिलेगा. वहीं, 95 से 100 साल से कम आयु वाले पेंशनरों को 50 फीसदी ज्यादा पेंशन राशि मिलेगी. इसके अलावा 100 साल या उससे ज्यादा आयु के लोगों के लिए 100 फीसदी अतिरिक्त पेंशन राशि मिलेगी।

निर्देश जारी


राज्य शासन की तरफ से साल 2006 में रिटायर्ड शासकीय सेवकों से संबधित पेंशनधारकों और उनके परिवारों को ये फायदा मिलने वाला है. पेंशन का पुनरीक्षण किया गया है, जिसमें अतिरिक्त पेंशन के निर्देश जारी किए गए हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें