news-details

सरायपाली : महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में एक दिवसीय रात्रिकालीन अन्तर्राज्यीय डबल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन

कुण्डी बैडमिंटन संघ बलौदा के तत्वाधान में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में एक दिवसीय रात्रिकालीन अंतराज्यीय डबल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन शासकीय महाविद्यालय बलौदा के इंडोर स्टेडियम में किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य एवं ओडिशा राज्य के बहुप्रतीक्षित टीमों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम बलौदा के लक्ष्मी गैस एजेंसी बलौदा के संचालक सरोज सेठ, अश्विनी सेठ , ओम फैशन कपड़ा बाजार के संचालक आशीष साहू ,बबलू वस्त्र भंडार के संचालक बबलू प्रधान , वरिष्ठ सदस्य चूड़ामणि प्रधान ,शास. महाविद्यालय बलौदा के सहायक प्राध्यापक गजानन नायक , मैच रैफरी खितिपति साहू , भूपेंद्र प्रधान द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील भोई द्वारा किया गया।


कुंडीनगर बैडमिंटन टूर्नामेंट 2023 में छत्तीसगढ़ से बलौदा सरायपाली,सागरपाली,बसना , सांकरा, पिथौरा, सारंगगढ़, अंबिकापुर तथा ओडिशा से आताबिरा, सोनपुर, बलांगीर, पदमपुर, के टीमों ने हिस्सा लिया जिसमे सारंगढ़ टीम के यस ठाकुर एवं रुद्र ने प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार इलियास एवं शुभ ने द्वितीय पुरस्कार ,तृतीय पुरस्कार नागार्जुन एवं बसंत तथा चौथा पुरस्कार अरुण एवं विकास ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि शासकीय महाविद्यालय बलौदा के सहायक प्राध्यापक गजानन नायक विशिष्ठ अतिथि हरीश चौधरी ( व्याख्याता) एवं भूपेंद्र प्रधान के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । कुण्डी बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष प्रवीण प्रधान ने भव्य आयोजन के लिए समिति के सदस्य जलेश भोई , हारून गार्डिया,अरुण सेठ , श्याम साहू ,उमेश प्रधान ,निरंजन प्रधान,सुमित भोई नागार्जुन सेठ, विकास स्वाई , रंजन सेठ,राजेश स्वाई,अंकुश भोई, वंशज नाग,निक्कू,मनीष, विभूति भोई,शास्वत पाणिग्रही, दुर्योधन सिदार,मुकेश नाग , खिरोद्र स्वाई,नरेंद्र एवं समस्त ग्रामवासी बलौदा को श्रेय दिया।




अन्य सम्बंधित खबरें