
खल्लारी : रोड़ किनारे शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाली महिला पर हुई कार्रवाई.
खल्लारी पुलिस ने 27 फरवरी को भीमखोज रोड़ किनारे एक महिला को अवैध रूप से शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराते मिलने पर उसके विरुद्ध धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया है.
पुलिस ने बताया कि चांदनी ध्रुव पति गुरू ध्रुव उम्र 21 साल निवासी संतोषी पारा थाना खल्लारी अवैध रूप से भीमखोज रोड़ किनारे आम लोगो को शराब पिने पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराते मिली जिसपर अपराध कायम कर कार्यवाही में लिया गया.
अन्य सम्बंधित खबरें