news-details

महासमुंद : गांजा और शराब की तस्करी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद। जिला के पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर नशाखोरों, गुंडा और बदमाशों पर कार्रवाई तेज कर दी है। जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस ने अपनी चेकिंग बढ़ा दी है। इसी परिपेक्ष में महासमुंद जिले के सिटी कोतवाली, खल्लारी पुलिस और कोमाखान पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में गांजा तस्करों और शराब तस्करों पर कार्रवाई की है।

खल्लारी पुलिस और सिटी कोतवाली पुलिस ने उड़ीसा राज्य से गांजा तस्करी करने वाले 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिफ्रतार आरोपियों से 56 किलो गंजा बरामद गुआ। गांजा तस्करी करने वाले सोमदत्त कश्यप, पिता कमलेश कश्यप थाना बिछमाह जिला मैनपुर यूपी निवासी, किशोर साहू पिता शबीर साहू खरियार रोड उड़ीसा और शाहरुख अली, पिता फारुख अली भोपाल मध्यप्रदेश व आसिफ अली, पिता अब्बास अली बजरिया भोपाल मध्यप्रदेश से 11 लाख 20 हजार के गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी कायम कर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

वहीं एक अन्य मामले में कोमाखान पुलिस ने टेमरी नाका के पास राजेश कंवल, पिता होलाराम कंवल न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर और अमित अग्रवाल, पिता खेमचंद अग्रवाल एलआईसी कालोनी कृष्णा अपारमेंट मोवा रायपुर के कब्जे से शराब और बीयर बरामद किया है। कोमाखान पुलिस दोनों शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) की कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें