news-details

कॉलेज प्रबंधन ने टॉयलेट के बाहर लगाया CCTV कैमरा, भड़के छात्रों ने जताया विरोध

उत्तर प्रदेश। आजमगढ़ स्थित डीएवी डिग्री कॉलेज में टॉयलेट के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने का मामला सामने आया है। कॉलेज के छात्रों ने इस बात का कॉलेज प्रबंधन के सामने विरोध जताया है। छात्रों का मानना है कि टॉयलेट के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने से उसकी प्राइवेसी भंग होगी।



बता दें कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा कॉलेज परिसर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं। इसी क्रम में टॉयलेट के बाहर भी सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है, जिसे देख छात्र भड़क गए। वहीं, कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि आए दिन टॉयलेट से टोटी चोरी कर ली जाती है और सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, लेकिन गलती से सीसीटीवी कैमरे की डायरेक्शन टॉयलेट के अंदर की तरफ हो गई। इसे हटाकर दूसरी जगह लगाने का आदेश जारी कर दिया गया है, जो कि एंट्री प्वाइंट तक ही रहेगा।

फिलहाल ये मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। छात्रों के विरोध के कारण कॉलेज प्रबंधन ने अपनी गलती स्वीकारते हुए सीसीटीवी कैमरा का डायरेक्शन बदलने की बात कही है।




अन्य सम्बंधित खबरें