news-details

रायपुर में खालिस्तानी समर्थन में रैली को लेकर गरमाया सदन, विपक्ष ने सीएम से मांगा जवाब, कार्यवाही स्थगित

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 14 वें दिन गुरुवार को सदन में शून्यकाल के दौरान खालिस्तानी समर्थन में रैली को लेकर विपक्ष ने जमकर माहौल बनाया। इस मसले पर विपक्ष ने भूपेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए छत्तीसगढ़ को अपराधियों के लिए पनाहगाह बनाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से जवाब मांगा। सदन में माहौल को गर्माते देख विधानसभा उपाध्यक्ष ने कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी।

राजधानी रायपुर में खालिस्तानी समर्थन में निकली रैली को लेकर सदन में गुरुवार को शून्यकाल के दौरान विपक्ष के सदस्य अजय चंद्राकर ने मामला उठाया। उन्होंने रायपुर में खालिस्तानी समर्थकों के सक्रिय होने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से स्थिति स्पष्ट किए जाने की मांग रखी।

 


इस मामले को लेकर विपक्ष विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि लंदन के बाद रायपुर में खालिस्तानियों का समर्थन नजर आ रहा है। उनकी रैली तेलीबांधा तक पहुंच जाती है, पुलिस को पता भी नहीं चलता। उन्होंने राजधानी में बढ़ती अराजकता को लेकर सवाल खड़े करते हुए मुख्यमंत्री से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा।

 

इस मामले को लेकर संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि देश विरोधी ​गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में सरकार को दिक्कत नहीं है। मंत्री चौबे ने कहा कि देश विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों का सिर नहीं उठने दिया जाएगा। वहीं उन्होंने विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि सभी आरोप केवल राजनीति से प्रेरित है।

इधर विपक्ष ने इस मसले को लेकर स्थगन प्रस्ताव देते हुए चर्चा कराए जाने की मांग की। विपक्ष की ओर से वरिष्ठ सदस्यों ने कहा कि यहां जिस तरह से खालिस्तानी अपराधियों का समर्थन हो रहा है, इससे प्रदेश में भय का वातावरण निर्मित होने की आशंका है। रायपुर में पुलिस मामले का संज्ञान नहीं लेती है, रायपुर में जुलुस निकाला जा रहा है, नारेबाजी हो रही है, आखिर इन तमाम बातों का तात्पर्य क्या है। इस पर चर्चा होनी चाहिए।




अन्य सम्बंधित खबरें

news

छत्तीसगढ़ प्रदेश एन एच एम कर्मचारियों द्वारा नियमितीकरण को लेकर योगेश्वर राजू सिन्हा विधायक महासमुन्द को ज्ञापन सौपा गया. महासमुन्द दिनांक 12 मई 2025 छत्तीसगढ़ प्रदेश एन एच एम कर्मचारी संघ विगत 20 वर्षो से समस्याओं से जूझ रहे 16 हजार संविदा कर्मचारी दूरस्थ अंचलो में सिमित संसाधनों के बावजूद सतत रूप से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे है. कोविड महामारी के समय भी जान से जोखिम में डाल कर सेवाएं दिये है. 12 अप्रेल 2025 को एन एच एम को स्थापित हुये 20 वर्ष पूर्ण हो चुके है.संविदा कर्मचारी जाब की असुरक्षा, अल्प वेतन, बीमा पेंशन, अनुकम्पा जैसी समाजिक आर्थिक सुरक्षा से वंचित है, देश के विभिन्न राज्यों में जैसे मणिपुर, तमिलनाडू, हरियाणा, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हिमांचल प्रदेश, आदि में एन एच एम कर्मचारियों के हित में सकारात्मक निर्णय लिए है. छत्तीसगढ़ में भी तत्काल नीति गत निर्णय लिए जाने की आवश्यकता है. छत्तीसगढ़ में एन एच एम कर्मचारी संघ निम्न लिखित मांगो को लेकर आपसे निवेदन किया है. सविलियन एवं स्थाईकरण, पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना, ग्रेड पे निर्धारण,कार्यमूल्यांकन सी आर ब्यवस्था में पारदर्शिता, लंबित 27 प्रतिशत वेतन बृद्धि, नियमित भर्ती में सीटों का आरक्षण, अनुकम्पा न्युक्ति, मेडिकल एवं अन्य अवकाश की सुविधा, स्थानांतरण नीति, न्यूनतम 10 लाख तक कैशलेश चिकित्सा बीमा सुविधा. समय पर नियमित वेतन की भुगतान आदि मांगो को लेकर माननीय श्री योगेश्वर राजू सिन्हा विधायक महासमुन्द जी को उनके निवास पर भेट किया गया. प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित मिरी, हेमंत सिन्हा, कौशलेद्र तिवारी, डॉ रवि दीक्षित, पूरन सिँह के मार्गदर्शन और महासमुंद एन एच एम जिला इकाई से जिला अध्यक्ष राम गोपाल खूंटे, देव कुमार ड़ड़सेना, आदि साथी मिलकर मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौपा गया.

जिला महासमुंद