
महासमुंद : मेडिकल स्टोर्स में घुसकर संचालक की पिटाई, मामला दर्ज
महासमुंद के एक मेडिकल संचालक के दूकान में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. मेडिकल संचालक दिनेश कुमार देवांगन ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी है.
दिनेश कुमार देवांगन ने अपनी शिकायत में बताया है की 22 मार्च को सुबह 11 बजे वह अपने मेडिकल स्टोर्स ज्योति मेडिकल के अंदर कांउटर में बैठकर सामान्य रूप से अपना मेडिकल चलाने का काम कर रहा था. उसके मेडिकल स्टोर्स के बगल में अम्बे कलेक्शन का कपडा दुकान है जिसको इंन्द्र कुमार जैन एवं उसके परिवार के लोग चलाते है.
शिकायत के मुताबिक इंदर कुमार जैन लोग उसके मेडिकल स्टोर्स के सामने फ्लेक्सी बोर्ड अपने दुकान के नाम का लगा दिये थे, जिसे दिनेश हटा दिया उक्त बात की रंजीश को लेकर इंदर कुमार जैन एवं उसका लड़का चेतन जैन उसके मेडिकल स्टोर्स के सामने आये और फ्लेक्सी को क्यो हटा दिये कहकर मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देकर जान से मारने की धमकी दिये. इंदर कुमार जैन मेडिकल दुकान में जबरदस्ती घुंस गया और उसका लडका चेतन कांउटर के ऊपर चढ़कर मेडिकल अंदर घुस गया और दोनो बाप-बेटा हाथ मुक्का लात से दिनेश को जमीन में पटक कर मारपीट किये. मारपीट करने से कई जगह चोटे आयी है.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने इंद्र कुमार जैन , चेतन जैन के खिलाफ 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 452-IPC, 506-IPC के तहत अपराध कायम किया है.