news-details

CM बघेल का किसानों के हित में बड़ा फैसला, 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदने की घोषणा..

सीएम भूपेश बघेल ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री ने कहा, किसान अर्थव्यवस्था की रीढ़ होती है। उन्होंने किसानों से 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने कहा, शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक योजना का लाभ दिया जा रहा है। पहले जहां बीमा योजना के लिए 2 से 3 साल लग जाते थे। लेकिन अब संग्राहकों को बीमा योजना का लाभ 2 से 3 माह में मिल जाता है।




छत्तीसगढ़ में आगामी खरीफ सीजन से सरकार किसानों से 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदेगी. सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार को विनियोग विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए यह ऐलान किया. सीएम की इस घोषणा को बड़ा दांव माना जा रहा है, क्योंकि इस साल के अंत में चुनाव होने हैं. इससे पहले प्रति क्विंटल 2800 रुपए में खरीदी की घोषणा कर चुके हैं. सीएम ने कहा कि किसान अर्थ व्यवस्था की रीढ़ हैं.






अन्य सम्बंधित खबरें