
खल्लारी : सूखे कुएं में गिरने से मौत
खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम गबौद में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की सूखे कुँए में गिरने से मौत हो गयी. घटना कि सुचना मृतिका के पति भोजराम दीवान ने थाने में दी कि 13 aaअप्रैल को उसकी पत्नी कचराबाई घर के बाड़ी में स्थित कुँए में गिर गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी.
मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है.
अन्य सम्बंधित खबरें