news-details

लगातार हो रही बिजली की कटौती को लेकर सौंपा गया ज्ञापन

मुंगेली जिला के लोरमी विकासखण्ड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बिजली की कटौती को लेकर जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू ने कलेक्टर एवं लोरमी जनपद में ज्ञापन सौपा है। इस दौरान उन्होने कहा कि गर्मी अत्यधिक होने के वजह से क्षेत्रवासियों को बहुत परेशानी हो रही है। साथ ही लोरमी के कोतरी एव उसके आस-पास के लगभग 50 गावो में किसानों द्वारागर्मी फसलों का उत्पादन कर रहे है। जिसमें बिजली लगभग 4 से 5 घण्टे तक ही रहती है। 

बिजली कटौती अत्यधिक होने के वजह से किसानों की फसल खराब हो रही है, इसलिए बिजली लगभग 20 दिनों के लिए 24 घण्टे रहने की आवश्यकता है। ज्ञापन सौपने वालो में रामनाथ श्रीवास,भरत साहू,दिलीप साहू,बंटी कश्यप, छोटू कश्यप, सुनील तिवारी, उमेश साहू, गुलाब ध्रुव,सोनू साहू, दरबारी यादव, सुरेश यादव बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।





अन्य सम्बंधित खबरें