
बागबाहरा : पपीता प्लाट में लगाई फांसी
बागबाहरा थाना क्षेत्र के ग्राम बोड़रीदादर के पपीता प्लाट में एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली. हरीश कुमार साहू ने घटना की सुचना थाने में दी कि 2-3 मई की रात ग्राम कोचर्रा निवासी दौलत राम साहू पिता सुकचंद साहू उम्र 60 साल ने ग्राम बोड़रीदादर में स्थित बल्ला के पपीता प्लाट में फांसी लगा ली.
मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है.
अन्य सम्बंधित खबरें