news-details

कोमाखान : 30 लाख का गांजा परिवहन करते दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक महासमुन्द के निर्देश पर कोमाखान पुलिस ने 23 मई को टेमरी नाका कोमाखान व ओडिशा बाॅडर में वाहन चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग के दौरान खरियार रोड ओडिशा़ की तरफ से एक सफेद रंग कि मारूति रिट्ज कार क्रमांक CG 06 M 1000 महासमुन्द की ओर आ रही थी।

उक्त वाहन को टेमरी नाका कोमाखान के पास घेराबंदी कर रोका गया। जिसमें 02 व्यक्ति राजेश रात्रे पिता स्व. संतोष रात्रे उम्र 34 वर्ष निवासी खपरीडीह खरोरा रायपुर तथा कमलेश सोनवानी पिता रामलाल सोनवानी उम्र 29 वर्ष निवासी पण्डरी रायपुर बैठे थे.

पुलिस द्वारा ओडिशा आने का कारण व वाहन में क्या लोड है पूछे जाने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगे जवाबो में भिन्नता एवं असमानता पाये जाने पर संदेह प्रतीत हुआ, जिसके आधार पर वाहन की तलाशी ली गई. मारूति रिट्ज कार के पीछे डिक्की में चार प्लास्टिक बोरी मिला. जिसे खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला. जिसे तौल करने पर कुल 04 प्लास्टिक बोरी में 120 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला. वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 120 किलो ग्राम कीमती 30,00,000 रूपये गांजा एवं मारूति रिट्ज कार कीमती 1,50,000 रूपये, नगदी रकम 1500 रूपये कुल जुमला कीमती 31,51,500 रूपये जप्त किया गया. आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और रायपुर छत्तीसगढ ले जाना बताये. आरोपियों द्वारा भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपीयों के विरूद्ध अपराध/धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत थाना कोमाखान में कार्यवाही की जा रही है.




अन्य सम्बंधित खबरें