news-details

एक क्लिक में जाने पूरी जानकारी...10वीं-12वीं पूरक परीक्षा फार्म की तारीखों का ऐलान

रायपुर।  छत्तीसगढ़ के 10वीं-12वीं में फेल हो गये परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पूरक परीक्षा के फार्म भरने की तारीख का ऐलान कर दिया है। हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी के लिए पूरक व अवसर परीक्षा के लिए आवेदन की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है

माशिम की तरफ से जारी निर्देश के मुताबिक हायर सेकेंडरी व हाईस्कूल पूरक व अवसर परीक्षा के लिए 14 जून तक सामान्य शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भरे जा सकेंगे। वहीं, विलंब शुल्क के साथ 20 जून तक फार्म भरे जा सकेंगे। छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में बैठते हैं. इस साल के बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट 10 मई को जारी किया गया था। 10वीं की परीक्षा में 3,37,293 छात्र-छात्राएं और 12वीं क्लास की परीक्षा के लिए 3,27,935 विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया था

No Image




अन्य सम्बंधित खबरें