news-details

बड़ा ट्रेन हादसा : 50 लोगों की मौत...कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी में टक्कर

ओडिशा के बालासोर में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। यहां बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि यात्रियों को ले जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। जानकारी के मुताबिक, हादसे में अब तक 50 लोगों की मौत की खबर है वहीं कई लोग घायल है। हालांकि रेलवे की ओर से अभी कोई आंकड़ा जारी नहीं किया गया है। घायलों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में भर्ती किया गया।


हादसे में मृतकों के परिजन को 10 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों 2 लाख और मामूली चोटों के लिए 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।पीएम मोदी ने रेल हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया है- ”ओडिशा में ट्रेन हादसे से व्यथित हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल व्यक्ति जल्द स्वस्थ हों। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया। दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता दी जा रही है।”




अन्य सम्बंधित खबरें