महासमुंद : ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या
महासमुंद : ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर वार्ड नं. 08 संतोषी मंदिर के पीछे नयापारा महासमुंद निवासी महिला ने अपने कमरे के सीलिंग फेन में फांसी लगा ली. घटना के बाद पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई थी.
पुलिस ने जांच में पाया की सोमिन साहू की शादी सामाजिक रीति रिवाज से 15 जून 2020 को नयापारा महासमुंद निवासी रोशन कुमार साहू से हुआ था. उनकी दो वर्ष की बच्ची है. शादी के कुछ माह बाद ही सोमिन अपने मायके आने पर बताई थी कि रोशन कुमार साहू शराब पीकर घर आता है एवं छोटी-छोटी बात को लेकर मारपीट करता है.
रोशन कुमार साहू एक-दो बार पैसों की मांग किया था तो सोमिन की मां ने अपने बेटे दमेन्द्र के साथ चॉइस सेंटर जाकर दामाद रोशन कुमार साहू के बताये खाता नम्बर में 30,000 रूपये जमा किया था, जिसे रोशन कुमार साहू वापस नही किया है. रोशन कुमार साहू अक्सर छोटी-छोटी बात को लेकर वाद-विवाद, लड़ाई-झगड़ा मारपीट कर परेशान करता था. घटना के करीबन 03-04 माह पूर्व सोमिन साहू द्वारा मारपीट करने के संबंध में बताने पर सोमिन के पिता अपने लड़का एवं अन्य ग्रामवासियों को साथ लेकर सोमिन के ससुराल 02 बार गए थे. प्रथम बार में समझाकर चले गये थे, दूसरी बार में समझाईश देकर एवं सोमिन की तबियत ठीक होने से साथ लेकर गये थे.
एक माह मायके में रूकने के बाद रोशन कुमार साहू, सोमिन साहू को अपने साथ घर ले आया था. सोमिन को रोशन कुमार साहू आये दिन शराब पीकर वाद-विवाद गाली गुप्तार कर हमारे घर की छोटी-छोटी बातों को अपने मायके में बताती है एवं समाज के लोगों को लाकर बेईज्जती करवाती है बोलकर मारपीट कर प्रताड़ित करता था.
सोमिन के सास राधा बाई, ससूर मंशा राम साहू भी वाद-विवाद कर लड़ाई झगड़ा कर प्रताड़ित करते थे. नदोई भाई सोनू साहू जब भी अपने ससुराल महासमुंद आता था बुरी नियत से देखता था, जिसके संबंध में सोमिन अपने पति, सास-ससूर को बताती थी पर वे अनसुना कर देते थे.
16 अगस्त को सुबह करीब 05:30 बजे सोमिन साहू अपनी मां को फोन कर बताई थी कि आज रात में पति, सास, ससूर वाद-विवाद लड़ाई झगड़ा किये है एवं पति रोशन कुमार साहू शराब पीकर मारपीट किया है. जिसके कारण मैं रातभर सो नहीं पाई हूं.
मर्ग जांच में पाया गया की सोमिन साहू के पति रोशन कुमार साहू आये दिन शराब के नशे में वाद-विवाद गाली गलौज कर मारपीट करता था एवं मृतिका के सास राधा बाई ससूर मंशा राम साहू द्वारा वाद-विवाद लड़ाई झगड़ा करने से प्रताड़ित होकर आत्महत्या करने मजबूर होकर सोमिन साहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने जांच पर अपराध धारा 306, 34 भादवि का घटित करना पाये जाने से अपराध धारा कायम कर विवेचना में लिया है.