news-details

योगेश कुमार बढ़ाई ने सी.आर.पी.एफ. जवान एवं रिसर्च सेंटर के साथ किया साफ सफाई

सचिव भारत सरकार स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग नई दिल्ली के आदेश दिनांक 29.09.2023 एवं अति. प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर के आदेश क्रमांक 3448 दिनांक 29.09.2023 के तहत समस्त शासकीय संस्थाओ मे स्वच्छता हि सेवा के तहत लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं एवं स्वच्छ रहने हेतु प्रेरित करना है।अपने परिवेश को चाहे शासकीय हो या निजी साफ सुथरा रखना है क्योंकि साफ सुथरा जगह पर देवता का वास होता है।

इसी तारतम्य मे योगेश कुमार बढ़ाई ने श्री श्री नरसिंहनाथ आर्युवेदिक कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर पाईकमाल ज़िला बरगड़ एवं सी.आर.पी.एफ. कैम्प पाईकमाल् ज़िला बरगड़ के साथ मिलकर रोड किनारे एवं कैम्पस के चारों तरफ साफ सफाई किये और एक आदमी एक वृक्ष सुनहरा हो भविष्य के थीम पर पौधा लगाने के लिए लोगो प्रेरित किया जिसमें श्री श्री नरसिहनाथ आर्युवेदिक कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर एवं सी.आर.पी.एफ. के जवान प्रति वर्ष एक एक पौधा लगाने के सहर्ष तैयार हुए एवं शपथ भी लिए कि साफ सफाई एवं वृक्षारोपण हमारे समाज के लिए बहुत हि लाभदायक एवं जरुरी है और वृक्षारोपण करने हेतु योगेश कुमार बढ़ाई को धन्यवाद दिए।और लोगों को साफ सफाई एवं वृक्षारोपण करने हेतु अपील किये.

इस कार्यक्रम मे राजकुमार गुप्ता सुरेंद्र प्रधान, आदित्य पंडा,नासिर अली,मुरली कुमार,संतोसिनि सामंतराय, संतोसिनि जोशी, करुँ निषाद, रुकसान बेगम, गीतांजलि सिंदूर, ज्योत्स्ना दीप, अंत प्रधान, सुशिल विशाल रिसर्च सेंटर के सचिव मनोज कुमार त्रिवेदी ने हर्ष व्यक्त किया।




अन्य सम्बंधित खबरें