news-details

बसना : स्वच्छता से स्वास्थ्य और समृद्धि आती है, स्वच्छ भारत मिशन में योगदान दे- शिशु प्रसाद

स्वच्छ भारत मिशन के 9 साल के उपलक्ष्य में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा- स्वच्छता ही सेवा 2023 का आयोजन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बीएसपीसीएल कंपनी द्वारा किया जा रहा। ढांक राष्ट्रीय राजमार्ग-53 से पिथौरा, बसना एवं सरायपाली तक बीएसपीसीएल कंपनी के टोल मैनेजर शिशु प्रसाद संभारा के नेतृत्व सभी अधिकारी, कर्मियों सहित स्थानीय लोगों ने स्वच्छता पखवाड़ा में भाग लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग-53 में विशेष सफाई अभियान चलाकर लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए फिल द डस्टबिन, डोनेट द डस्टबिन चलाते हुए स्वच्छता शपथ में इस बात का सकंल्प लिया गया कि न गन्दगी करेंगे न ही गन्दगी करने देंगे। स्वच्छ भारत-स्वच्छ सड़क के मिशन को आगे बढ़ायेगें तथा अन्य लोगों को भी स्वच्छता में भागीदार बनायेंगे। 

इस दौरान टोल मैनेजर शिशुप्रसाद संभारा ने कहा कि स्वच्छता से स्वास्थ्य और समृद्धि आती है। स्वच्छता में भगवान का वास होता है। राष्ट्र पिता महात्मा गांधी ने भी स्वच्छता को मानवता की सर्वोत्तम सेवा बताया था। लोगों से अपना यह संकल्प दोहराने का आगर किया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-53 के साथ-साथ अपने घर, गांव, शहर, राज्य और देश को श्रमदान कर स्वच्छ बनायेंगे। इस दौरान टोल प्लाजा के सभी अधिकारी, कर्मियों सहित लोगों ने स्वच्छता अभियान में सहयोग प्रदान किया।


अन्य सम्बंधित खबरें