news-details

बसना सहित पूरा फुलझर अंचल राज परिवार का हिस्सा - पुखराज सिंह

बसना विधानसभा के ग्रामीण अंचल के गांवो में विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह को पुनः एक बार विजयी बनाने जनता से आशीर्वाद प्राप्त करने सरायपाली के पूर्व विधायक व राजमहल के राजकुमारी सुश्री पुखराज सिंह ने जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए जन समर्थन मांगा। जनसंपर्क यात्रा में सरायपाली, ख्वासपाली, चिर्राचुंवा, पठियापाली, जलकोट, छोटे टेमरी, डुमरपाली, बड़े टेमरी, पर्रापाट, हबेकांटा, भंठोरी, पौंसरा और जोगीपाली के ग्रामीणों ने बड़ी आत्मीयता के साथ स्वागत करते हुए भूपेश है तो भरोसा है नारा के साथ कांग्रेस प्रत्याशी राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह के पक्ष मतदान करने का संकल्प लिया। इस दौरान पूर्व विधायक व राजमहल के राजकुमारी सुश्री पुखराज सिंह ने गांवो की घरों, गलियों और चौक-चौराहों में लोगों से मिलकर उनका हालचाल पूछते हुए उनकी एवं गांव की समस्याओं को जानते हुए बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान गांवो में लोगों ने विशेषकर महिलाओं ने अपने घर के सामने सुश्री पुखराज सिंह का फूलों की माला और श्रीफल भेंट कर स्वागत किया। 

इस दौरान सुश्री पुखराज सिंह कहा कि बसना विधानसभा के साथ-साथ पूरा फुलझर अंचल हमारा परिवार है। वर्षो से आपके प्यार, भरोसे और आशीर्वाद से ही राज परिवार को ईमानदारी के साथ जन सेवा और क्षेत्र का विकास करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। आप सभी का उत्साह और स्नेह बता रहा है कि इस बार भी बसना की जनता देवेन्द्र बहादुर को आशीर्वाद देकर फिर से सेवा का अवसर देंगे। बसना विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के लिए अभूतपूर्व जनसमर्थन है। भाजपा झूठे वादे करने में माहिर है। पुखराज सिंह ने आगे कहा की झूठी भाजपा अब छत्तीसगढ़ में मोदी की झूठी गारंटी बांट रही है। भाजपा इस देश की सबसे बड़ी ठग है जो झूठ बोलकर छत्तीसगढ़ में सत्ता में आना चाहती है। भाजपा ने न तो छत्तीसगढ़ में पिछले 15 वर्षो शासनकाल में किए गए वादे निभाए और न ही लोगों को 15 लाख रुपये देने का वादा करके सत्ता प्राप्त करने वाली केंद्र की मोदी सरकार आज तक किसी के खाते में 01 रुपये दिया। केंद्र की मोदी सरकार पिछले 09 वर्षों में हर मोर्चे पर विफल रही लेकिन महंगाई, बेरोजगारी और धर्म-जाति के नाम पर अराजकता फैलाने की गारंटी जरूर पूरी की है। जिस तरह भाजपा झूठी है, उसी तरह उसकी मोदी गारंटी भी झूठी है। छत्तीसगढ़ की जनता झूठी गारंटियों के छलावे में आने से बचे। कांग्रेस बेहतर भविष्य की गारंटी दे रही है। भाजपा के 15 वर्ष के कुशासन के बाद पिछले 5 सालों में कांग्रेस ने क्या किया है यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है। सभी जानते हैं की इन 5 वर्षों में क्षेत्र और प्रदेश का कितना विकास हुआ है। कांग्रेस जो कहती है ओ करती है जबकि भाजपा केवल ठगने का काम करती है। 

इस दौरान जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष इस्तियाक खेरानी कहा कि भाजपा के लोगों को अपने पार्टी के घोषणा पत्र पर विश्वास नही है तभी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र स्वम का घोषणा पत्र निकालकर आम जनता को ठगने का काम कर रहे है। जबकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार जो वादा किसानों का कर्जा माफ, समर्थन मूल्य में धान की खरीदी, युवाओ को बेरोजगारी भत्ता सहित तमाम वादे पूरा किये अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य की माताओं एवं बहनों को दिवाली पर बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही राज्य की महिलाओं को 'छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना' के तहत प्रतवर्ष 15,000 रुपये सीधे उनके खाते में दिए जाएंगे। सभी माताओं और बहनों को बोलना चाहूंगा कि आपको कहीं लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं है, न ही कोई फ़ॉर्म भरने की ज़रूरत है। कांग्रेस की सरकार बनवाओ, सरकार खुद सर्वे कराएगी आपके घर। सब ऑनलाइन रहेगा और सीधे खाते में पैसा आएगा। कोई लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं है। इस दौरान बसना जनपद अध्यक्ष रुकमणी सुभाष पटेल, पिथौरा जनपद अध्यक्ष सत्यभामा नाग, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मंदाकिनी साहू, महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तनुजा साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी रज्जू भैया, यासमीन बेगम, नसरीन बानो, विनोदिनी गढ़तिया, भूकेल सरपंच सीडी बघेल, बड़े टेमरी सरपंच मनबोध चौहान, सज्जाद खान, मोहित राम कश्यप, राजकुमार कालू, बंसीलाल यादव, परमानंद पटेल सहित बड़ी संख्या कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।




अन्य सम्बंधित खबरें