news-details

बसना : अन्य लड़कियो के साथ थे संबंध, पत्नी ने की आत्महत्या, थाने में हंगामे के बाद दर्ज हुआ मामला

बसना नगर में लगभग 35 वर्षीय एक महिला की फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर फोन के स्टेटस में महिला के मोबाइल से उसके मायका परिजनों मिलते ही परिजन थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया।

महिला के मायका के लोगों का कहना है कि उनकी बेटी का उसके पति, सास और ससुर ने मिलकर हत्या कर दी है जब तक उनकी बेटी के हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल नही भेज देती महिला का अंतिम क्रियाकर्म नही करेंगे। पुलिस भारी हंगामे के बीच देर रात्रि महिला के परिजनों के बयान दर्ज के विवेचना में जुटी हुई थी।

मृतिका महिला के मां, पिता और उसके भाई गौरव वर्मा ने बताया कि वर्ष 2013 दिसम्बर में सौम्या वर्मा वैशालीनगर भिलाई का बसना निवासी सन्नी सलुजा से सामाजिक रीति रिवाज से विवाह हुआ था। जिनके दो बेटे है। लेकिन सन्नी सलुजा अन्य लड़कियो के साथ संबंध होने के कारण आये दिन मारपीट और प्रताड़ित करता था। जिसके कारण सौम्या अपने मायके जाकर रहती थी लेकिन पिछले साल सामाजिक में मान प्रतिष्ठा और दोबारा ऐसे गलती नही करूंगा करके अपने पास ले लाया। लेकिन सन्नी सलुजा के चाल-चलन में कोई बदलाव देखने को नही मिला।

सौम्या सलुजा के मायके के परिजन दोपहर को बसना पहुंचे बेटी के मौत से बहुत आहत दिखे और उसके ससुराल के एक भी सदस्य उनसे नही मिले इसी बीच पुलिस वालों के साथ सौम्या के मायका वालो ने बहस नोकझोंक देखने को मिली लेकिन इसी बीच सौम्या के मायका वालों ने सौम्या के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को लेकर थाने पहुंचकर जब तक न्याय नही मिलने और दोनों बच्चों की कस्टडी नही मिलने तक सौम्या के शव का अंतिम संस्कार नही करने की बात कहते हुए पुलिस पर सौम्या के ससुराल वालों मिले होने का आरोप लगाया।

स्थिति इतनी गंभीर थी सरायपाली, पिथौरा और भंवरपुर चौकी के प्रभारी सहित एसडीओपी को आना पड़ा। इस बीच पुलिस द्वारा सौम्या के मायका को लाख समझाइश दी लेकिन ओ मानने को तैयार नही थे पुलिस बहुत ही बेबस नजर आई वे पुलिस की एक भी बात सुनने को तैयार नहीं थे। बल्कि पुलिस पर पैसे लेकर मामला को दबाने का आरोप लगाया।

सौम्या के मायका वालो ने सौम्या के पति और सास और ससुर पर हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की जिस पर आखिरकार पुलिस को सौम्या के मायका वालों की बात मानते हुए थाना में दूसरे कमरे में छिपे सौम्या के पति सन्नी सलुजा और उसके पिता को पुलिस हिरासत में ले लिया और सौम्या के दोनो बच्चे और उसके सास को लेने पुलिस टीम रवाना किया था।

इसी बीच पुलिस सौम्या मायका वालो के बयान दर्ज कर मामले में आरोपी गौरव सलूजा उर्फ सन्नी, रंजीत सलूजा और संगीता सलूजा के विरुद्ध जांच में अपराध धारा 498 A, 306 IPC पंजीबद्ध किया है।




अन्य सम्बंधित खबरें