news-details

बसना प्रखंड के ग्राम गड़पटनी में हुआ बजरंगदल का गठन

बसना : ग्राम गड़पटनी में बजरंग दल का गठन की गया. जिसमें संयोजक रुकमन डड़सेना,सह संयोजक प्रेम सागर व गौतम कैवर्त को बनाया गया. साथ ही सेतलाल, प्रेमसागर सोनी, त्रिलोचन डड़सेना, धनुर्जन वैष्णव, राहुल सोनी, जीतेश, मिथलेश निषाद, टिकेश्वर डड़सेना, तीरथ निषाद, भरत पटेल, राजेश कुमार, रवि डड़सेना, खिरोद कर, बासुदेव,संग्राम, अनिल सहित बड़ी संख्या में युवा बंधुओं ने बजरंगदल में सदस्यता ली. इस दौरान गांव के युवाओं में उत्साह और जोश का माहौल देखने को मिला.

इस दौरान जिला सह संयोजक अभिषेक दास ने बजरंगदल के सेवा, सुरक्षा, संस्कार को अपना ध्ये मानकर राष्ट्र धर्म के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करने के लिए प्रेरती किया. इसके साथ ही उन्होंने गांव में प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा पाठ करने कहा. इस दौरान बसना प्रखंड सह संयोजक अनिल साव, अमित अग्रवाल, आशीष दास, दीपक शर्मा, हितेंद्र कर उपस्थत रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें