news-details

बसना : राजस्व व पुलिस टीम ने पक्के बरामदे को बुलडोजर से तोड़कर भूस्वामी को कब्जा दिलाया

बसना विकासखंड के ग्राम गुढ़ियारी में पुरानी स्कूल के पास खसरा नंबर 303 रकबा 2.5 डिसिमील निजी भूमि पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शेड से बरामदा बनाकर कब्जा किया था जिस पर राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा भारी गहमागहमी के बीच बुलडोजर चलाकर बरामदे शेड को तोड़कर भू-स्वामी को कब्जा दिलाया गया। खरीदी बिक्री की भू-स्वामी आवेदक उमाशंकर नायक पिता खगेश्वर नायक निवासी गुढ़ियारी पनह नंबर 28 रानिम भूकेल तहसील बसना की भूमि खसरा नंबर 303 रकबा 2.5 डिसिमिल भूमि पर अनावेदक नान्हेलाल पिता बलिराम निवासी गुढ़ियारी द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर पक्का बरामदा शेड निर्माण किया था। जिस पर कब्जा हटाने को लेकर दिनों पक्ष में विवाद होता था।

उमाशंकर नायक द्वारा तहसील न्यायालय में मुकदमा किया, जिस पर न्यायालय तहसीलदार बसना नामिता मारकोले में 02 जनवरी 2024 को पक्षकार उमाशंकर बनाम नान्हेलाल ग्राम गुढ़ियारी पहन 28 रानिम भूकेल तहसील बसना में भू-राजस्व संहिता 1969 की धारा 250 में दिये गये प्रावधान के तहत आवेदक उमाशंकर पिता खगेश्वर निवासी ग्राम गुढ़ियारी की भूमि खसरा नंबर 303 रकबा 0.01 हेक्टेयर भूमि से अनावेदक नान्हेलाल पिता बलीराम को अवैध कब्जा से बेदखल करने का आदेश पारित करते हुए आवेदक उमाशंकर नायक को कब्जा दिलाने का आदेश दिया था। जिस पर अनावेदक नान्हेलाल को 07 जनवरी 2024 तक अतिक्रमित भूमि पर कब्जा हटाने एवं कब्जा नही हटाने की स्थिति में तहसील न्यायालय के आदेशानुसार बलपूर्वक कब्जा बेदखली की कार्यवाही करने की सूचना दी गयी थी।

अनावेदक द्वारा कब्जा नही हटाने पर नायब तहसीलदार ललित सिंह राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम जेसीबी लेकर निजी जमीन से कब्जा हटाने पहुंचे जहां नान्हेलाल पटेल को समझाइश के बाद भी कब्जा हटाने के इंकार करते हुए पूरे परिवार के साथ अवैध बरामदा के सामने बैठ गये आखिरकार पुलिस की टीम उनके परिवार वालों को वहां से बलपूर्वक उठाते हुए पुलिस थाना बसना ले गये। उसके बाद राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की टीम द्वारा स्थायी पक्का बरामदे शेड निर्माण को जेसीबी से तोड़कर कर अतिक्रमण मुक्त किया गया। भू-स्वामी उमाशंकर नायक को कब्जा दिलाया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार ललित सिंह, राजस्व निरीक्षक आरके साहू, हल्का पटवारी रामकुमार दिवान, ग्राम कोटवार मोतीराम चौहान सहित राजस्व और पुलिस की टीम मौजूद रही।

निजी भूमि से अतिक्रमण हटाना टेढ़ी खीर साबित हुआ

अपहरान्त 11 बजे कब्जा हटाने जेसीबी लेकर राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के गुढ़ियारी पहुंची तो अतिक्रमणधारी नान्हेलाल पटेल का परिवार बरामदा के सामने बैठ गये। जिस वजह से कब्जा हटाना टेढ़ी खीर साबित हुआ। इस दौरान पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए सभी को पकड़कर पुलिस वाहन बिठाकर पुलिस थाना ले गये इस दौरान अपने बरामदे को तोड़ने की आशंका की बीच अतिक्रमणकारी की एक बेटियां जेसीबी के ऊपर चढ़कर रोते हुए नही तोड़ने की अपील की इस दौरान नायब तहसीलदार ललित सिंह बड़ी समझाईश के बाद नीचे उतरी।




अन्य सम्बंधित खबरें