जोबी कॉलेज एनएसएस कैम्प में निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण
रायगढ़। शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय महाविद्यालय जोबी-बर्रा द्वारा ग्राम काफरमार में संचालित 07 दिवसीस रासेयो शिविर समापन के एक दिवस पूर्व गुरूवार को रासेयो कार्यक्रम अधिकारी एसपी दर्शन के अनुरोध पर स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अमले से आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम. महापात्र एवं उनके दल ने जोबी कॉलेज के एनएसएस विद्यार्थियों सहित स्थानीय विद्यालय एवं आमजन की निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवाओं का निशुल्क वितरण किया।
अन्य सम्बंधित खबरें