news-details

जोबी कॉलेज 07 दिवसीय रासेयो शिविर का गरिमामयी समापन

प्रेरणाः- बैद्धिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पुनरावलाकन कर ली आजीवन परियोजना पालन की शपथ।  

जोबी, रायगढ़ः- शुक्रवार को ग्राम काफरमार में संचालित शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय महाविद्यालय जोबी-बर्रा के 07 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का गरिमामय रूप से समापन हुआ। आयोजन में विकासखण्ड खरसिया सहित ग्राम जोबी, खड़गांव, काफरमार सहित समीपस्थ ग्रामींण अंचलों से करीब दर्जन भर से अधिक अतिथि साक्षी रहे, महाविद्यालय प्रबंधन के साथ विद्यार्थियों का मार्ग भी प्रशस्त किया।
 
सर्वप्रथम माता सरस्वती की वंदना कर स्वामी विवेकानंद को स्मरण किया गया। इसी क्रम में एनएसएस शिविरणार्थियों में क्रमशः मधु महंत एवं छात्राओं ने आतिथ्य सत्कार में स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। इसी क्रम में विगत 06 दिवसों की कार्यवाही को पुरावलोकित करने आयोजित सांस्कृतिक झलकियों की कड़ी में छात्रा नेहा राठिया, नेहा चौहान, तेजस्वनी व छात्र धमेन्द्र और उग्रसेन सहित अन्य ने भारत देश की माटी रासेयो परिवार नृत्य एवम पर्यावरण, स्वच्छता व नशा उन्मूलन, स्वास्थ्य एवं बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ आदि अभ्यासित विषयों पर मनमोहक प्रस्तुतियां के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त की।

बढ़ते क्रम में खरसिया से पधारे मुख्य अतिथि कमल गर्ग ने उनके विद्यार्थी जीवन के दौरान स्थानीय बरगढ़ मंदिर क्षेत्र में लगे ऐसे ही रासेयो शिविर में स्वयं के शुरूआत करने से लेकर आज तक जनकल्याण में लगे रहने की यादें ताजा करते हुए शिविरणार्थियों में रासेयो के मूल मंत्र फूंके। 

वहीं, शहीद वीर नारायण सिंह की बलिदान गाथा सुनाते हुए, ग्राम जोबी को वर्ष 2012 से स्वीकृत हुए महाविद्यालय को स्थानीय मांगों और प्रयासों से मिलने की उपलब्धता और उच्च शिक्षा अध्ययन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने, मानव जीवन के 84 लाख योनियोंपरान्त मिले इस अमूल्य अवसर के प्रत्येक पल का सदुपयोग करने की बात करते हुए कॉलेज भवन की बाउंड्री वॉल के चारों ओर डेढ़ सौ छायादार वृक्ष लगाने की ओर लक्षित कर शुभकामनाएं दीं। इधर, विशिष्ठ अतिथि महेश साहू ने माता-पिता की अवहलेना कभी न करने की मार्मिक अपील करते हुए पिता-पुत्र के अंतःमन में छिपे वात्सल्य स्नेह और प्रगाढ़ प्रेम की प्रेरणास्प्रद कहानी सुनाई और आईएएस, आईपीएस अधिकारी, डॉक्टर या इंजीनियर जैसा बड़ा एवं काबिल बन कर अपने परिवार व क्षेत्र को गौरान्वित करने की दिशा में विद्यार्थियों को चार्ज किया। वहीं, अतिथि छेदुराम राठिया ने भी शिविरणार्थियों द्वारा क्षेत्र में किए गए श्रमदान एवं स्वच्छता क्रियाकलापों के लिए उन्हें बधाई का पात्र बतलाया।

अंतिम चरण में, प्राचार्य रविन्द्र थवाईत और रासेयो कार्यक्रम अधिकारी एसपी दर्शन ने शिविर आरम्भ से समापन तक हुई संपूर्ण गतिविधियों में योगाभ्यास, गांव भ्रमण के दौरान नशा उन्मूलन प्रभात फेरियों, श्रमदान, दैनिक परियोजना एवं सदाचार, अनुशासन एवं निशुल्क स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण के बारे में संक्षेप जानकारी दी और विद्यार्थी प्रोत्साहन के लिए मंच पर आसीन अतिथियों में भूपेन्द्र वर्मा, कन्हैया लाल राठिया, सौरभ अग्रवाल, परीक्षित डनसेना, रामाधार गबेल, रसपाल राठिया, बजरंग लाल सिदार, नरोत्तम राठिया, अभिषेक अग्रवाल, संतोष देवांगन, दिलेश्वर राठिया सहित स्थानीय गणमान्य नागरिकों सभी का आभार व्यक्त किया। तदोपरान्त, जलपान ग्रहण कर शिविरणार्थियों द्वारा कुछ देर तक सेल्फियों का दौर चला और स्मृतियों को कैमरे में कैद कर सभी ने अपने घरों की ओर प्रस्थान किया। उल्लेखनीय है कि इस दौरान सहायक प्राध्यापक योगेन्द्र राठिया, प्रयोगशाला तकनीशियन एलआर लास्कर, अतिथि व्याख्याता राहुल राठौर, रितेश राठौर, रामनरायण जांगड़े व कर्मचारी महेश सिंह सिदार, मोहन सारथी एवं रोशन राठिया सहित संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों का सहयोग बना रहा।




अन्य सम्बंधित खबरें