news-details

महासमुंद : मतदाता जागरूकता रैली निकालकर किया गया जागरूक

नेहरू युवा केंद्र महासमुंद (युवा कार्यक्रम एवम् खेल मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा ग्रामीण एवम् नगरीय क्षेत्रों में मतदाताओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महासमुंद एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी के निर्देशानुसार एंव नेहरू युवा केन्द्र के एम.टी.एस ब्रिजेश सिंह चंदेल तथा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अंजली शर्मा के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत सुनसुनिया में महिला समुह के द्वारा मतदाता जागरूकता शपथ ली गई तथा महिला समुह के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।

सभी ग्रामीण जन से मतदान करने की अपील किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के पोस्टर, स्लोगन, बैनर के माध्यम से ग्रामीण जन को जागरुक किया गया। और शपथ दिलाया गई की 26 अप्रैल 2024 को वो अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करेगे। मतदान करने हेतु प्रेरित करते हुये संकल्प पत्र में हस्ताक्षर कराये गये। इसमें ग्रामीन महिलाओं ने बढ़-चढ़कर कर हिसा लिया।




अन्य सम्बंधित खबरें