
CG : शराब दुकानों में कर सकेंगे QR कोड स्कैन कर भुगतान
सरकार शुरू करने जा रही है कैशलैश भुगतान की सुविधा
छत्तीसगढ़ के शराब दुकानों में अब UPI से भुगतान की सुविधा शुरु की जा रही है. राज्य की कई शराब दुकानों में शराब की बिक्री निर्धारित मूल्य से अधिक राशि लेकर की जा रही है. इससे शराब उपभोक्ताओं में काफी असंतोष भी रहा है. वर्तमान में शराब का विक्रय प्रत्येक बोतल पर अंकित क्यूआर कोड को स्कैन करके और नगद भुगतान प्राप्त करके किया जाता है, लेकिन विगत वर्षाे में कई कारणों से यह प्रणाली दोषपूर्ण साबित हुई है.
अब ऑनलाइन तथा यूपीआई के माध्यम से कैश लेस भुगतान की सुविधा आरंभ हो जाने से शराब दुकानों में निर्धारित राशि से अधिक राशि नहीं ली जा सकेगी. साथ ही चिल्हर की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी और लोगों के समय की भी बचत होगी.
अन्य सम्बंधित खबरें