news-details

बागबाहरा : स्कूटी से फिसलकर नीचे गिरने से महिला की मौत.

बागबाहरा थाना अंतर्गत NH 353 मेन रोड, चर्च के सामने स्कूटी में पीछे बैठकर जा रही एक महिला की स्कूटी से फिसलकर नीचे गिरने से मौत हो गई, जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

मिली जानकारी के अनुसार जनक राम ठाकुर 17 अप्रैल 2024 को अपने एक्टीवा स्कुटी क्र CG 06 GT 6393 में रमला ठाकुर को पीछे बिठाकर ग्राम आमाकोनी से ग्राम बिराजपाली छोडने आ रहा था तथा अपनी स्कुटी को तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक चला रहा था. 

इसी बीच एनएच 353 रोड चर्च के सामने बागबाहरा में अचानक जानवर आ जाने से स्कुटी का ब्रेक लगाने से पीछे बैठी रमला ठाकुर स्कुटी से फिसलकर नीचे गिर गयी जिससे उसके नाक में चोंट लगने से वह बेहोश हो गयी. इसक बाद रमला को उपचार के लिए 108 वाहन से सीएचसी बागबाहरा लाये जहां डाक्टर द्वारा चेक करने पर रमला की मृत्यु होना बताया गया.

पुलिस ने मामले की संपूर्ण जांच पर आरोपी एक्टीवा स्कुटी क्र. CG 06 GT 6393 के चालक के खिलाफ अपराध धारा 304 (A) भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया.




अन्य सम्बंधित खबरें