news-details

बागबहरा : फिक्स-डे मानसिक स्वास्थ्य शिविर सीएचसी बागबहरा में आयोजित

महासमुंद : 24 जून 2024 को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत डॉ पी कुंदेशिया सी एम एच ओ महासमुंद, नीलू घृतलहरे डीपीएम एन एच एम और डॉ सी पी चंद्राकर नोडल मानसिक स्वास्थ्य के समन्वय से फिक्स डे मानसिक स्वास्थ्य शिविर सी एच सी बागबहरा में आयोजित किया गया.जिसमें 18 मानसिक रोगियों का सफल इलाज किया गया साथ ही निःशुल्क दवाई के साथ मनोसामाजिक परामर्श भी दिया गया.

बागबहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉ बी एस बढ़ाई बी एम ओ, डॉ प्रेमचंद ध्रुव ब्लॉक नोडल, हेमकुमार सोनकर बी पी एम का सहयोग रहा.
शिविर में मेडिकल कालेज सह जिला अस्पताल से रामगोपाल खूंटे पी एस डब्लू, टेकलाल नायक मानिटरिंग और अन्य स्टॉफ शामिल हुये.




अन्य सम्बंधित खबरें