news-details

महासमुंद : ट्रक ने मारी मोटरसायकल को ठोकर, फिर ट्रक छोड़कर हुआ फरार

महासमुंद के बेलसोण्डा रेल्वे फाटक के पास एक ट्रक द्वारा मोटरसायकल को ठोकर मारने से मामला दर्ज कराया गया है.

गोपाल निषाद ने पुलिस को बताया 22 जून 2024 को वह अपने साथी पिताम्बर ढीवर और असदेव ढीवर के साथ मोटर सायकल TV SPORT क्र0 CG 06 GT 1023 में नांदगांव से घोडारी सामान खरीदने के लिये गया था. जहाँ से वापस आते समय मोटर सायकल को पिताम्बर ढीवर चला रहा था गोपाल और असदेव ढीवर पिछे मे बैठे थे,  तभी दोपहर करीब 2 बजे बेलसोण्डा रेल्वे फाटक हनुमान मंदिर के पास महासमुंद की ओर से आ रही ट्रक क्र0 CG 06 GZ 5301 का चालक अपने वाहन को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर उन्हें सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया. जिससे तीनो मोटर सायकल सहित रोड़ मे गिर गये.

एक्सीडेन्ट से सभी को चोट आई तथा, एक्सीडेन्ट कर ट्रक का ड्रायवर गाड़ी को छोड कर वहां से भाग गया. इसके बाद तीनो को वहा पर उपस्थित लोग 112 को काल कर जिला अस्पताल महासमुंद ईलाज हेतु भर्ती किये. तथा मामले की शिकायत किये जाने पर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ अपराध धारा 279-IPC, 337-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.




अन्य सम्बंधित खबरें