news-details

पिथौरा : गोपालपुर से पुलिस ने जप्त की 7 लीटर महुआ शराब.

पिथौरा पुलिस ने 22 मई 2024 को मुखबिर की सुचना पर ग्राम गोपालपुर से करीब 7 लीटर हाथ भट्टी देशी महुआ शराब जप्त किया है.

पुलिस ने बताया कि मुखबीर के बताये अनुसार गोपाल सिदार के घर के पीछे महुआ शराब रखने के संबंध में पूछताछ करने पर गोपाल सिदार अपने घर के पीछे ईटाथप्पी के अंदर से एक पीला रंग की 5 लीटर वाली प्लास्टिक जरीकेन में करीब 5 लीटर, एक हरा रंग की 2 लीटर वाली प्लास्टिक बाटल में करीब 2 लीटर जुमला 7 लीटर कीमती 1400 रुपये हाथ भट्टी निर्मित महुआ शराब को निकालकर पेश किया. जिसे पुलिस ने जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें