news-details

सरायपाली : शासकीय प्राथमिक शाला-मुंधा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

महासमुंद जिला अंतर्गत आने वाले विकास खण्ड सरायपाली के शासकीय प्राथमिक शाला-मुंधा में भी विगत वर्षों की भांति इस वर्ष 21 जून 2024 को शाला परिसर में ग्रामीण पालको, SMC सदस्यों , शिक्षक छात्र-छात्राओं द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। सर्व प्रथम मां सरस्वती जी के तैल चित्र के पूजन के साथ प्रारंभ किया गया।

योग प्रशिक्षक शीला विश्वास (प्रधान पाठक) द्वारा योग के बहुत से आयामों को कराते हुए उनसे होने वाले लाभ के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई ।वहीं उपस्थित ग्राम पंचायत मुंधा के मातृ शक्तियों के द्वारा भी योग से होने वाले लाभ को बताया गया और साथ ही शिक्षक और बच्चों के साथ योग में भाग लिए।
साथ ही सहायक शिक्षक हीरा राम पटेल ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुधा सरपंच मनोहर पटेल,SMC के अध्यक्ष जगत राम श्रीवास,सभी पालकों, माताओं ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा नायक, सावित्री यादव,सहायिका, लक्ष्मी यादव, कल्पना चौहान स्वीपर भोजराज महानंद आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी विद्यालय के प्रधान पाठक शीला विश्वास ने दी।




अन्य सम्बंधित खबरें