news-details

तुमगांव : मोटरसायकल की ठोकर से एक की मौत.

6 जनवरी 2024 को तुमगांव थाना के ग्राम खरसा में मोटरसायकल की ठोकर से एक व्यक्ति की इलाज के दौरन मौत होने पर मामला दर्ज किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार  6 जनवरी 2024 को भूषण कुमार प्रजापति अपने गांव भैंसो पामगड से मोटरसायकल क्रमांक CG 13 AM 6056 में बिरकोनी के लिए निकला था, तभी ग्राम खडसा के पास पीछे से आ रही मोटरसायकल क्रमांक CG 06 GZ 5857 के चालक ने अपने मोटरसायकल से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे भूषण कुमार प्रजापति पिता नान्हु राम प्रजापति उम्र 30 वर्ष निवासी दर्राकुआ चौक वार्ड नं0 08 पामगड जिला जांजगीर चांपा को गंभीर चोंट लगने से इलाज के लिए रायपुर लिया गया. जहाँ ईलाज दौरान 29 जनवरी 2024 को 8:30 बजे इलाज के दौरान भूषण की मृत्यु हो गयी.

मामल में पुलिस ने आरोपी मोटरसायकल क्रमांक CG 06 GZ 5857 के चालक के विरूद्ध अपराध धारा सदर 304 ए भादवि का पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया.




अन्य सम्बंधित खबरें