जशपुर : 8 किलो गांजा की तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार.
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा जिले में नशे के विरुद्ध एवं अन्य अवैध गतिविधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है उक्त निर्देश के परिपालन में एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर उनके द्वारा कार्यवाही की गई है. जिसमे करीब 8 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया है.
25 मई 2024 के शाम को मुखबीर से पुलिस को सूचना मिला कि दुलदुला क्षेत्रांतर्गत ग्राम रायडीह का ढुरसीनाला से होकर एक गांजा तस्कर जो अपने पास भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा रखा है वह मोटर सायकल से जशपुर की ओर जाने वाला है. सूचना पर पुलिस ने ग्राम रायडीह में ढुरसीनाला के पास नाकाबंदी की, और आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान मुखबीर के बतायेनुसार रात्रि लगभग 7:30 बजे लाल रंग का सुपर स्पलेण्डर क्र. सी.जी. 14 एम.एफ. 3607 में सवार होकर उक्त रास्ते में एक व्यक्ति आया, जिसे रोककर उसका नाम-पता पूछा गया एवं गांजा रखने के संबंध में संदेही से पूछताछ कर तलाशी देने हेतु कहा गया जो तलाशी कराने संबंधी दस्तावेज में हस्ताक्षर करने से साफ इंकार किया. हस्ताक्षर करने से इंकार करने पर पुलिस ने गवाहों के समक्ष पंचनामा तैयार किया. जहाँ संदेही आकाश गुप्ता के कब्जे से एक थैला में मादक पदार्थ गांजा 01-01 पैकेट का कुल 08 पैकेट 8.140 किलोग्राम मिला जिसे गवाहों के समक्ष जप्त कर आकाश गुप्ता को अभिरक्षा में लिया गया.
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त आकाश गुप्ता उम्र 23 साल निवासी दुलदुला का कृत्य उक्त धारा सदर का अपराध पाये जाने पर उसे 26 मई 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा, स.उ.नि. अमरबेल मिंज, प्र.आर. 619 मनोहर तिर्की, आर. 687 अलेक्सियुस तिग्गा, आर. 495 अकबर चौहान, आर. 539 सुरेन्द्र निराला, आर. 532 जगदीश मरावी, आर. 506 आनंद खलखो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक की टीम द्वारा कार्यवाही किए जाने पर दुलदुला में पदस्थ ASI हीरालाल बाघव को लाईन अटैच किया गया है. पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा अपील किया गया है कि किसी भी आम नागरिक को अवैध मादक पदार्थ तस्करी, जैसे-गांजा, अवैध शराब, कफ सिरप, जुआ, सट्टा इत्यादि के संबंध में जानकारी देना हो तो सीधे पुलिस अधीक्षक जशपुर को सूचना दे सकते हैं, एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देवें, सूचना देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जायेगा एवं उन्हें पुरस्कृत किया जावेगा.