बसना वन परिक्षेत्र के 09 समितियों में लक्ष्य का 82.05 प्रतिशत तेंदूपत्ता का संग्रहण किया गया
एक मानक गड्डी में 50 तेंदूपत्ते होते हैं। जिसका मूल 5.5 रुपए है। 1 मानक एक मानक तेंदूपत्ता बोरी में 1 हजार मानक गड्डी होते हैं जिनका मूल्य 5500 होता हैं।
बसना वन परिक्षेत्र के सभी 9 वन समितियों में तेंदूपत्ता तोड़ने का कार्य पूर्ण हो गया है। वन परिक्षेत्र बसना अंतर्गत 10663 संग्राहक परिवार के सदस्यों से लक्ष्य 10600 मानक बोरी तुलना लगभग 82.05 प्रतिशत 8697.915 मानक बोरी तेंदूपत्ता का संग्रहण किया गया। जिसमें सबसे अधिक बड़े साजापाली समिती में 1570.450 मानक बोरी जबकि सबसे कम चंदखुरी समिति 508.230 मानक बोरी तेंदूपत्ता का संग्रहण किया गया। तेंदूपत्ता वनवासियों एवं ग्रामीणों के आर्थिक स्त्रोत का बहुत बड़ा जरिया है। इसके संग्रहण से मिलने वाले पैसों से ही वन क्षेत्र के ग्रामीण अपनी जरूरतें करते है।वन क्षेत्र में तेंदूपत्ता तोड़ने पूरा घर जुट जाता है क्योंकि सब कुछ समय पर करना होता है। इस वर्ष छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने पर तेंदूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक दर 4000 रुपये मानक बोरा से बढ़ाकर 5500 रुपए मानक बोरा किया। जिससे चलते तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाले ग्रामीण अंचलों के परिवारों में खासा उत्साह देखने को मिला। इस संबंध में वन परिक्षेत्र अधिकारी सुखराम निराला ने को बताया कि वन परिक्षेत्र के अंतर्गत सीजन 2024 में 28 मई तक शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार 9 समिति जेवरा, मेदनीपुर, गढ़फुलझर, बसना, भंवरपुर, चंदखुरी, बिछिया, बड़े साजापाली और चनाट के वनांचल क्षेत्रों के 96 फड़ो में तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य किया गया।
सीजन 2024 में 10600 मानक बोरी तेंदुपत्ता का खरीदने का लक्ष्य रखा था परंतु आखरी समय मे खराब मौसम, बेमौसम बारिश और तेंदूपत्ता के लिए मौसम अनुकूल नहीं होने के कारण इस वर्ष 8697.915 मानक बोरी तेंदूपत्ता 4 करोड़ 78 लाख 38 हजार 532 रुपये का संग्रहण किया गया। जो लक्ष्य का लगभग 82.05 प्रतिशत संग्रहण हो पाया। सबसे अधिक बड़े साजापाली समिति द्वारा 1570.450 मानक बोरी तेंदुपत्ता 86 लाख 37 हजार 475 रुपये का संग्रहण किया गया और सबसे कम चंदखुरी समिति द्वारा 508.230 मानक बोरी तेंदुपत्ता 27 लाख 95 हजार 265 रुपये का संग्रहण किया गया हैं।
इसी प्रकार जेवरा समिति द्वारा 522.860 मानक बोरी तेंदुपत्ता 28 लाख 75 हजार 730 रुपये, मेदनीपुर समिति द्वारा 696.500 मानक बोरी तेंदुपत्ता 38 लाख 30 हजार 750 रुपये, गढ़फुलझर समिति द्वारा 655.050 मानक बोरी तेंदुपत्ता 36 लाख 02 हजार 775 रुपये, बसना समिति द्वारा 1199.850 मानक बोरी तेंदुपत्ता 65 लाख 99 हजार 175 रुपये, भंवरपुर समिति द्वारा 1143.550 मानक बोरी तेंदुपत्ता 62 लाख 89 हजार 525 रुपये, बिछियां समिति द्वारा 892.500 मानक बोरी तेंदुपत्ता 49 लाख 08 हजार 759 रुपये और चनाट समिति द्वारा 1508.925 मानक बोरी तेंदुपत्ता 82 लाख 99 हजार 087 रुपये सहकारी समितियों में खरीदी की गई है।