बसना : पौधरोपण केवल वन विभाग के कार्य नही यह हम का दायित्व - निलिमा नाग
विकासखंड उद्यानिकी कार्यालय पठियापाली में विश्व पर्यावरण दिवस पर विकासखंड उद्यानिकी अधिकारी उपेन्द्र नाग उनकी पत्नी निलिमा नाग ने फलदार व छायादार आम, कटहल, नीम, जामुन, कदम सहित अन्य पौधा का पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के साथ हर एक व्यक्ति को एक पौधा रोपण कर देखभाल करने की अपील की।
इस दौरान निलिमा नाग ने विकासखंड के आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वृक्षों की कटाई एवं अविवेकपूर्ण दोहन से पर्यावरण असंतुलन जैसे पानी की समस्या, भीषण गर्मी का प्रोकोप, सूखा, बंजर होती जमीन, ऑक्सीजन की कमी, घटते जीव जंतु सहित अनेक समस्याओं का सामना आज करना पड़ रहा है। अगर समय रहते सब ठीक नही किया गया तो आगे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे इसीलिए जरूरी है कि प्रकृति सुरक्षा के लिए जागरूक होकर पौधरोपण करें क्योकि पौधरोपण केवल वन विभाग के कार्य नही यह हम का दायित्व है कि एक वर्ष में एक पौधा का रोपण कर पुत्र के सामान देखरेख करते हुए उसके रक्षा करें।