CG : धान खरीदी में लाखों का घोटाला, प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ FIR दर्ज
मुंगेली जिले के चिल्फ़ी थाने में धान खरीदी केंद्र प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ 39 लाख की धोखाधड़ी के मामले में शिकायत दर्ज करायी गई है.
कार्यालय सहायक आयुक्त सहकारिता एवं सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं मुंगेली द्वारा सेवा सहकारी समिति मार्यादित अखरार में प्राथमिक दर्ज कराने हेतु आदेशित करने पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा डिडौरी के शाखा प्रबंधक गौकरण सिंह चतुर्वेदी ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है की सेवा सहकारी समिति मर्यादित अखरार में भौतिक सत्यापन के दौरान कुल 1268.10 क्विंटल धान की कमी पाई गयी. जिसकी कुल राशि 39लाख 31हजार 110 रूपये है. धान खरीदी की अनियमितता के लिए खरीदी प्रभारी और ऑपरेटर को दोषी पाया गया.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने धान खरीदी प्रभारी दिलीप जायसवाल तथा कंप्यूटर ऑपरेटर राजेन्द्र जायसवाल के खिलाफ 409-IPC, 420-IPC के तहत अपराध कायम किया है.