news-details

पुलिस ने रिकवर कर 200 मालिकों को लौटाए मोबाइल, मुहिम चेतना के तहत मोबाइल किये गए बरामद

बिलासपुर पुलिस की मुहिम चेतना के तहत गुम हुए 200 मोबाइल को रिकवर किया है. इस मुहिम में लगभग 30 लाख रुपये कीमत में मोबाइल बरामद किए गए हैं. वर्ष 2023 में पुलिस ने 500 से अधिक खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को लौटाए थे.



मोबाइल गुमने की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने मोबाइल तलाश कर संबंधितों को वापस करने के निर्देश दिये. निर्देश पुलिस ने खोज अभियान चलाकर छत्तीसगढ के विभिन्न जिलों सहित मध्य प्रदेश, तेलंगाना, झारखंड, ओडिशा और महराष्ट्र से कुल 200 नग मोबाइल बरामद किया. जिसे आज एसपी रजनेश सिंह ने मोबाइल धारकों को वापस प्रदान किया है. वापस किये गये मोबाइल की कीमत लगभग 30 लाख रुपये है. गुमे हुए मोबाइल वापस पाने की आस छोड चुके लोगों को मोबाइल वापस मिला तो उनके चेहरे खील गए. लोगों ने पुलिस के इस चेतना अभियान की सराहना करते हुए सभी अधिकारी कर्मचारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया.






अन्य सम्बंधित खबरें