12वीं के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या...जानिए क्या है पूरा मामला
रायगढ़ : चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम लामीदरहा निवासी 17 वर्षीय युवक ने घर की बाड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच करने में जुट गई हैजानकारी के अनुसार, तपन चौहान पिता नेहरू चौहान उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम लामीदरहा कक्षा 12 में पढ़ता था। परीक्षा में पूरक आ जाने के कारण घर वाले उसे पढ़ने के लिए बोलते थे। शनिवार की रात अपने पिता के साथ खाना खाने के बाद छत पर सोने गया था। सुबह जब घर के लोग तपन को छत से उठाने के लिए गए तब वो वहां नहीं था।
पता तलाश करने पर गांव के लोगों ने बताया कि तपन घर के पीछे बाड़ी में फांसी लगा लिया है। आनन फानन में घरवालों ने पहुंचकर तपन के शरीर को फंदे से नीचे उतारा और मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही तपन चौहान को मृत घोषित कर दिया। घर वालों ने अपने बयान में आत्महत्या का कारण अज्ञात बताया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।